पीएम मोदी की यात्रा से पहले जापान ने रद्द किया अमेरिकी दौरा, ट्रेड डील पर होनी थी बातचीत

जापान के व्यापार वार्ताकार रयोसेई अकाजावा ने गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को अपना अमेरिका दौरा रद्द कर दिया. अकाजावा की ओर से उठाए गए इस कदम से जापान की तरफ से अमेरिका को दिए जाने वाले 550 अरब डॉलर के निवेश पैकेज को अंतिम रूप देने में देरी का खतरा है, जो अमेरिका के टैरिफ बढ़त को कम करने के लिए प्रस्तावित था.
वार्ताकार रयोसेई अकाजावा गुरुवार को अमेरिका का दौरा करने वाले थे, जहां वो 550 अरब डॉलर के पैकेज और उसके वित्तीय विवरणों, जैसे दोनों देशों के बीच लाभ के बंटवारे की औपचारिक घोषणा करने वाले थे. अमेरिका कॉमर्स सेकेट्री हॉवर्ड लुटनिक ने भी इस हफ्ते जापान के 550 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की जानकारी दी थी. वहीं, यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा से ऐन पहले रद्द किया गया है.
क्यों रद्द हुआ अमेरिकी दौरा?
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जापानी सरकार के प्रवक्ता योशिमासा हयाशी ने कहा कि अमेरिका के साथ बातचीत के दौरान कुछ मुद्दों पर अभी और चर्चा की जरूरत है, जिसके कारण यह यात्रा रद्द की गई है. दरअसल अमेरिका और जापान के बाच समझौता हुआ था कि अमेरिका टोक्यो के कुछ आयातों पर लगने वाले शुल्क को 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर देगा, बदले में जापान अमेरिका में निवेश करेगा.
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि यह पैकेज, निवेश के लिए हमारा पैसा है, जैसा हम चाहें. उन्होंने कहा कि अमेरिका लाभ का 90 प्रतिशत हिस्सा अपने पास रखेगा. जापानी अधिकारियों ने अमेरिका के इस फैसले का विरोध किया और कहा कि यह निवेश पारस्परिक लाभ के अधीन होगा.
ऑटो पार्ट्स पर शुल्क किया जाए कम
जापान के प्रवक्ता हयाशी ने अमेरिका से राष्ट्रपति के आदेश में बदलाव की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम यह जोकर देकर मांग करते हैं कि जापानी सामानों पर लगने वाले दोहरे शुल्क को हटाने के लिए राष्ट्रपति का आदेश जल्द से जल्द बदला जाए और ऑटो पार्ट्स पर शुल्क कम किया जाए.
जापानी अधिकारियों का कहना है कि वे तब तक अमेरिका के साथ किसी संयुक्त निवेश समझौते का दस्तावेज जारी नहीं करेंगे, जब तक राष्ट्रपति के आदेश में बदलाव करके जापानी वस्तुओं पर लगे अतिरिक्त शुल्क नहीं हटाए जाते.
ये भी पढ़ें:- क्या है नुसुक उमराह? सऊदी अरब का भारतीय मुसलमानों को बड़ा गिफ्ट, बिना एजेंट सीधे एप से मिलेगा वीजा