खेल

2025 एशिया कप में न भारत जीतेगा और न पाकिस्तान, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा दावा

Former Pakistani Cricketer Basit Ali On Asia Cup: एशिया कप 2025 की शुरुआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग चीन के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के साथ होगा. लेकिन इस एशिया कप की पूरी लाइमलाइट भारत-पाकिस्तान मैच के पास है. 14 सितंबर को ये मैच दुबई में खेला जाएगा.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच ये पहला क्रिकेट मैच हो रहा है. वहीं इस एशिया कप में 8 में से कौन सी टीम ये ट्रॉफी उठाएगी, इसे लेकर भी बहस छिड़ी हुई है. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासिल अली ने इसे लेकर एक अलग बयान दिया है. बासिल अली का कहना है कि ये एशिया कप न तो भारत जीतेगा और न ही पाकिस्तान.

कौन जीतेगा एशिया कप 2025?

एशिया कप 2025 में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने एशिया कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. बासित अली ने कहा कि ‘दुनियाभर में होने वाली फ्रेंचाइजी लीग में क्रिकेट दूसरे नंबर पर आता है, जबकि बिजनेस इंटरेस्ट पहले नंबर प’र. बासित अली ने आगे कहा कि ‘ऐसा ही एशिया कप में भी होने जा रहा है- न पाकिस्तान जीतेगा, न भारत जीतेगा और न ही श्रीलंका जीतेगा, जो इस टूर्नामेंट को जीतेगा वो होंगे ब्रॉडकास्टर्स’. बासित अली ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि ब्रॉडकास्टर्स ही असल फैसला लेते हैं, न कि फील्ड पर मौजूद खिलाड़ी.

कब-कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच?

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा है, इसलिए पहली बार ग्रुप स्टेज में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं अगर ग्रुप-ए में यूएई और ओमान को पीछे छोड़कर ये दोनों ही टीमें सुपर-4 में पहुंचती हैं, तब फिर इस स्टेज पर भी दोनों टीमों के बीच मैच देखने को मिलेगा. अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप फाइनल में भी जगह बनाने में कामयाब हो जाती हैं, तब तीसरी बार दोनों देशों की टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंचेगा… पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की भविष्यवाणी ने सभी को चौंकाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button