Accused of stealing gas cylinders along with pickup vehicle arrested | पिकअप गाड़ी सहित गैस…

सीकर की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिकअप गाड़ी और गैस सिलेंडर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई पिकअप गाड़ी भी बरामद कर ली है। आरोपी गैस एजेंसी पर काम करते थे।
.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त को राधाकिशनपुरा निवासी आशुतोष पटवारी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उनकी हर्ष रोड स्थित गैस एजेंसी है। गैस एजेंसी में सिलेंडर सप्लाई करने वाली पिकअप गाड़ी खड़ी थी। जिसमें 73 खाली और 6 भरे गैस सिलेंडर थे, जो गाड़ी सहित चोरी हो गए। गाड़ी को ड्राइवर ने गोदाम में खड़ा किया था, लेकिन अगली सुबह वह गायब मिली।
पुलिस की हिरासत में आरोपी।
एजेंसी मालिक ने एजेंसी में काम करने वाले 2 मजदूरों पर पिकअप गाड़ी और सिलेंडर चोरी करने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मुखबिरों की सूचना के आधार पर दौसा जिले में चोरी की गई पिकअप गाड़ी की लोकेशन ट्रेस हुई। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान जयराम (35) निवासी करौली और भैरू (19) निवासी भरतपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को बरामद कर लिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें पीसी रिमांड पर भेजा गया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से चोरी किए गए सिलेंडरों के बारे में पूछताछ कर रही है।