राज्य

Rajasthan Kota Borkheda Police Station Success in 2 year old murder case Accused of murder…

2 साल बाद पकड़ में आया हत्या का आरोपी 

शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के देवाशीष सिटी इलाके में 2 साल पहले हुई हत्या के आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की। 25000 के इनामी अपराधी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद शव को खेत में ठिकाने लगाया था। तब से ह

.

2 साल बाद पकड़ में आया हत्या का आरोपी

कोटा शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 31 अक्टूबर 2023 में देवाशीष सिटी के पीछे तुषार कोठारी के खेत में पत्थरों की दीवार पर एक अज्ञात शव मिला था। 2 साल बाद बोरखेड़ा थाना पुलिस के अथक प्रयासों से इस घटना के बाद फरार चल रहे 25000 के इनामी अपराधी अभिजीत राय बंगाली पुत्र अविनाश राय उम्र 31 निवासी बारा बोलममारी, थाना दिनहाटा जिला कुचबिहार पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में अहम भूमिका बोरखेड़ा थाने के हेड कांस्टेबल भूपेंद्र और कांस्टेबल पूरन की रही।

मामूली बात पर उतार दिया मौत के घाट

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 30 अक्टूबर 2023 की रात गोपाल सिंह और अभिजीत दोनों साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहांसुनी हो गई। इसमें अभिजीत ने गोपाल सिंह की हत्या कर दी और लाश को देवाशीष सिटी के पीछे स्थित टपरी के पास खेत में पत्थरों की कोट नुमा दीवार के पास फेंक कर फरार हो गया। अभिजीत पुलिस की गिरफ्तारी के डर से अलग-अलग राज्यों में फरारी काटता रहा।

हत्या के बाद से चल रहा था फरार

उन्होंने बताया कि बोरखेड़ा थाना पुलिस को खेत के पीछे पत्थरों में एक व्यक्ति का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा होने की सूचना मिली। जिसके मुंह और शरीर पर चोटों के निशान थे। आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता लगा की अभिजीत राय की यहां पर टपरी है। जिसमें खून लगे बिस्तर टूटे हुए कांच मिले और अभिजीत वहां से फरार था। मृतक गोपाल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी पीपली खेड़ा जिला उज्जैन मध्य प्रदेश का रहने वाला था। इनामी अपराधी को पकड़ने में पुलिस टीम थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज, भूपेंद्र हेड कांस्टेबल, जयदीप सिंह हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल पूरन, मनीष मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button