2025 एशिया कप को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच होगा…

2025 एशिया कप का बिगुल बज चुका है. एशियाई क्रिकेट के इस महाकुंभ के शुरू होने में अब लगभग 10 दिन ही बाकी हैं. 2025 एशिया 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच आबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने टूर्नामेंट को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया है कि 2025 एशिया कप का फाइनल किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा.
दानिश कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि 2025 एशिया कप में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा, “इस बार फाइनल भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा सकता है. यह टी20 फॉर्मेट में होगा और अफगानिस्तान की टीम जिस तरह टी20 क्रिकेट में खेल रही है, उसे देखते हुए फाइनल में अफगानिस्तान की टीम पहुंचेगी.”
पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तान एक बड़ी चुनौती होगी- दानिश कनेरिया
पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा, “भारत काफी मजबूत टीम है, वो फाइनल में पहुंचेगी. वहीं अफगानिस्तान की टीम बाकी टीमों को कड़ी टक्कर देगी और फाइनल में प्रवेश करेगी. मैं समझता हूं कि पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तान एक बड़ी चुनौती होगी.”
दानिश कनेरिया ने बताया भारत-पाक मैच में कौन जीतेगा
दानिश कनेरिया ने भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर भी भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि इस मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान को आसानी से हरा देगी. भारतीय टीम में इस समय एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी हैं. यह टीम खिताब जीतने की दावेदार है.”
भारत-पाक के 3 मैच संभव
2025 एशिया कप में सबसे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज में 14 सितंबर को मैच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 21 सितंबर को सुपर-4 राउंड में आमने-सामने होंगी. अगर इसके बाद दोनों टीमें फाइनल में प्रवेश करती हैं तो फिर 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. इस तरह 2025 एशिया कप में भारत-पाक के 3 मैच संभव हैं.