मनोरंजन
September Box Office Prediction: ‘बागी 4’ को पछाड़ ‘जॉली LLB 3’ करेगी धाकड़ ओपनिंग, कितना…

सिनेमा लवर्स के लिए सितंबर का महीना स्पेशल होने वाला. अगले महीने कई बॉलीवुड और साउथ फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. ‘बागी 4’, ‘द गर्लफ्रेंड’, ‘मिराई’, ‘द बंगाल फाइल्स’ से लेकर ‘जॉली एलएलबी 3’ तक बड़े पर्दे पर दस्तक देंगी. इनमें से कई फिल्मों का ओपनिंग डे प्रीडिक्शन भी सामने आ गया है. आपको बताते हैं कौन-सी फिल्म पहले दिन कितना कमाएगी.
‘बागी 4’ ओपनिंग डे कलेक्शन
- टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
- पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर 8 से 9 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है.
- टाइगर के साथ फिल्म में हरनाज कौर संधू लीड रोल में दिखेंगी. ‘बागी 4’ से हरनाज अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.
- इसके अलावा सोनम बाजवा और संजय दत्त भी फिल्म में अहम रोल अदा करते नजर आएंगे.
- साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस तले बनी फिल्म ‘बागी 4’ को ए.हर्ष ने डायरेक्ट किया है.
‘द बंगाल फाइल्स’ ओपनिंग डे कलेक्शन
- विवेक अग्निहोत्री की विवादित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का सामना बॉक्स ऑफिस पर ‘बागी 4’ से होने वाला है.
- ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करेगी.
- रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2.5 से 3 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर सकती है.
- विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे कलाकार दिखाई देंगे.
‘जॉली एलएलबी 3’ ओपनिंग डे कलेक्शन
- अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’, 19 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
- इस कॉमेडी-कोर्टरूम ड्रामा को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है.
- ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार ओपनिंग करने वाली है.
- रिपोर्ट के मुताबिक ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर 20 से 22 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है.
- ऐसे में ‘जॉली एलएलबी 3’ ओपनिंग कलेक्शन में सितंबर में रिलीज होने वाली सभी फिल्मों को पछाड़ सकती है.