Chandigarh Model Jail ITI will open | चंडीगढ़ की मॉडल जेल में खुलेगा आईटीआई: केंद्रीय मंत्री…

राज्य मंत्री जयंत चौधरी सेक्टर-51 स्थित मॉडल जेल पहुंचे।
चंडीगढ़ में स्थित मॉडल जेल में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) की शुरुआत होने जा रही है। यह आईटीआई 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शुरू किया जाएगा।
.
वहीं केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री जयंत चौधरी चंडीगढ़ सेक्टर-51 स्थित मॉडल जेल पहुंचे। जहां उन्होंने कैदियों के कौशल विकास और सुधार से जुड़ी गतिविधियां देखी।
उनके साथ होम सेक्रेटरी मंदीप सिंह बराड़, शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी, आईजी जेल पुष्पेंद्र कुमार, अतिरिक्त आईजी जेल डॉ. पालिका अरोड़ा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
राज्य मंत्री जयंत चौधरी अधिकारियों से बात करते हुए।
24-24 कैदियों की बनाई जाएगी यूनिट
इसके खुलने के बाद कैदियों को वुड वर्क टेक्नीशियन और सिलाई टेक्नोलॉजी जैसे रोजगारपरक कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। शुरुआत में 24 कैदियों की एक यूनिट वुड वर्क टेक्नीशियन और 24-24 कैदियों की दो यूनिट सिलाई टेक्नोलॉजी की शुरू होंगी।
कैदियों के लिए नई शुरुआत
मंत्री जयंत चौधरी ने जेल में कैदियों के कौशल विकास और सुधार से जुड़ी गतिविधियों की सराहना की। तकनीकी शिक्षा विभाग ने जेल परिसर में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) शुरू किया है। यह पहल 5 फरवरी 2025 को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की बैठक में तय किए गए एक्शन प्वाइंट्स का हिस्सा है। इसका उद्देश्य जेल व्यवस्था को बेहतर बनाना और कैदियों को नई दिशा देना है।
मॉडल जेल के बारे में अधिकारी राज्य मंत्री जयंत चौधरी को बताते हुए।
सजा पूरी करने के बाद रोजगार के मिलेंगे अवसर
इससे जेल में बंद कैदियों को सजा पूरी करने के बाद समाज में दोबारा शामिल होने और रोजगार पाने का अवसर मिलेगा। साथ ही कैदियों में आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे उनका भविष्य बेहतर दिशा की ओर बढ़ सकेगा।
जेल के अंदर जहां खाना बनता है वहां चेक करते हुए।
जेल के अंदर कैदी कीर्तन करते हुए।