मनोरंजन

August Films Box Office: ‘कुली’ का बोलबाला, धड़क 2′ हुई फुस्स’, ‘वॉर 2’ का हाल बेहाल, देखें…

अगस्त का महीना सिनेमा लवर्स के लिए बेहद खास रहा. इस महीने सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फिल्मों की लाइन लगी रही. ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ से महीना शुरू हुआ और ‘परम सुंदरी’ की रिलीज के साथ खत्म होने जा रहा है. हम आपको अगस्त में रिलीज हुई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और वर्डिक्ट से रुबरू करा रहे हैं. 

धड़क 2

  • तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’, 1 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी.
  • करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है.
  • ‘धड़क 2’ साल 2018 की फिल्म धड़क का सीक्वल और तमिल फिल्म पेरिचेरुम पेरुमल का रीमेक है.

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए था. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये आधा बजट भी नहीं वसूल पाई.
  • सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘धड़क 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 22.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
  • ऐसे में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.

सन ऑफ सरदार 2

  • ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी ‘धड़क 2’ के साथ 1 अगस्त को ही सिनेमाघरों में आई थी.
  • अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की इस कॉमेडी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा.
  • द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ‘सन ऑफ सरदार 2’ का बजट 150 करोड़ रुपए था.
  • लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बजट का एक-तिहाई भी नहीं कमा सकी और डिजास्टर साबित हुई.
  • ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर महज 46.82 करोड़ रुपए का कारोबार किया.

वॉर 2

  • ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी.
  • लेकिन रिलीज के बाद यशराज फिल्म्स की ये एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई.
  • 14 अगस्त को रिलीज हुई ‘वॉर 2’ का बजट 350 करोड़ रुपए है. 
  • फिल्म ने रिलीज के दो हफ्तों में सिर्फ 229.75 करोड़ रुपए ही कमाए हैं.

‘कुली’

  • साउथ सुपरस्टार की फिल्म ‘कुली’ भी 14 अगस्त को ‘वॉर 2’ के साथ रिलीज हुई थी.
  • दोनों फिल्मों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, लेकिन ‘कुली’ ने दम दिखाया और ‘वॉर 2’ से आगे निकल गई.

  • 400 करोड़ के बजट में बनी ‘कुली’ ने दो हफ्ते में 269.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
  • हालांकि फिल्म का स्लो कलेक्शन इस ओर इशारा कर रहा है कि ये भी बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित होगी. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button