बिहार में SIR को लेकर जनता की क्या है राय? सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी सियासी दल अपनी-अपनी राजनीति को भुनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय चुनाव आयोग (ECI) बिहार की मतदाता सूची से सभी त्रुटियों को दूर करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान चला रही है. जिसे लेकर बिहार में राजनीतिक गहमा-गहमी जारी है और सभी विपक्षी दलों के नेता बिहार एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनाव आयोग पर वोट चोरी और मतदाता सूची में हेराफेरी करने के आरोप लगाते हुए बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं. राहुल गांधी के साथ बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भी उनके साथ यात्रा कर रहे हैं. इस बीच बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर एक सर्वे हुआ हैं. जिसमें बिहार की जनता ने चौंका देने वाले खुलासे किए हैं
बिहार की जनता ने एसआईआर को लेकर दिए जवाब
बिहार में चुनाव आयोग के एसआईआर प्रक्रिया के बीच वोट वाइब ने एक सर्वे किया है. सर्वे में बिहार की जनता से एसआईआर प्रक्रिया से संबंधित कुछ सवाल किए गए हैं. जिस पर बिहार की जनता ने अपनी राय रखी है.
सवाल- क्या आपको वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने या हटाने को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी हुई?
जवाब- इस पर राज्य के 37.2 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया. वहीं, 42.2 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई, जबकि 20.6 परसेंट लोगों ने कहा कि कह नहीं सकते.
सवाल- क्या आप मानते हैं कि SIR सही और पारदर्शी तरीके से किया गया है?
जवाब- इस पर बिहार के 39.9 परसेंट लोगों ने हां में अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, 39.9 परसेंट लोगों ने नहीं में जवाब दिया है. जबकि 20.4 प्रतिशत ने कह नहीं सकते पर अपनी राय दी है.
सवाल- क्या वोटर लिस्ट पर आपत्ति उठाने के लिए दिया गया एक महीने का समय पर्याप्त है?
जवाब- इस सवाल पर 38.3 परसेंट लोगों ने कहा कि हां, इतना समय पर्याप्त है और पर्याप्त से ज्यादा है. वहीं, 40.9 परसेंट लोगों ने नहीं में प्रतिक्रिया दी. जबकि 20.8 परसेंट लोगों ने कहा कि कह नहीं सकते.
सवाल- वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को देखते हुए देशव्यापी SIR पर आपकी क्या राय है?
जवाब- बिहार के 49.2 परसेंट लोगों ने इस सवाल पर कहा कि इसे तुरंत लागू होना चाहिए. वहीं, 39.1 प्रतिशत लोगों ने कहा कि जरूरत नहीं है. जबकि 11.6 फीसद लोगों ने कहा कह नहीं सकते.
सवाल- क्या आपके पास ECI के लिए पेश किए जाने वाले 11 दस्तावेजों में कोई भी है?
जवाब- बिहार के 74.7 परसेंट लोगों ने कहा कि हां में अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं, मात्र 11.8 परसेंट लोगों ने नहीं में अपना जवाब दिया. जबकि 13.5 परसेंट लोगों ने कहा कि कह नहीं सकते.
यह भी पढ़ेःं ऑनलाइन गेमिंग कानून के खिलाफ इस कंपनी ने खटखटाया कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा