लाइफस्टाइल

पतला डिज़ाइन और 6500mAh बैटरी के साथ आ गया नया स्मार्टफोन! जानें फीचर्स और कीमत

Vivo V60 5G: Vivo ने अपनी V सीरीज़ में नया स्मार्टफोन Vivo V60 भारत में पेश कर दिया है. यह फोन इस साल फरवरी में लॉन्च हुए Vivo V50 का अपग्रेडेड वर्ज़न है. V60 में 6500mAh की पावरफुल बैटरी, Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ 50MP टेलीफोटो कैमरा जैसी हाई-एंड खूबियां दी गई हैं.

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

Vivo V60 में 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. फोन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट के साथ LPDDR4X RAM (16GB तक) और UFS 2.2 स्टोरेज (512GB तक) दी गई है. यह Android 15 आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है.

कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए इसमें ZEISS ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें शामिल हैं. इसमें 50MP का मेन कैमरा (OIS के साथ), 50MP का सुपर टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 50MP ZEISS ग्रुप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कनेक्टिविटी

फोन में 6,500mAh बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल नैनो SIM, डुअल 5G, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.4 और USB 2.0 शामिल हैं. Vivo V60 का मोटापा सिर्फ 0.7 सेमी है और वजन लगभग 201 ग्राम है जिससे यह एक प्रीमियम, स्लिम और हैंडी स्मार्टफोन बन जाता है.

कीमत और उपलब्धता

Vivo V60 को चार वेरिएंट में उतारा गया है. इसके 8+128GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है. वहीं, इसके 8+256GB वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये और 12+256GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये और 16+512GB वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये तय की गई है. यह फोन Mist Gray, Moonlit Blue और Auspicious Gold तीन रंगों में मिलेगा. बिक्री 19 अगस्त से Flipkart, Vivo के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी. ग्राहक 2,300 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट और 4,600 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं.

Oppo Reno 14 5G को मिलेगी टक्कर

Oppo ने हाल ही में भारत में अपनी Reno 14 5G सीरीज़ पेश की है जिसका मकसद प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना है. यह फोन MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट से लैस है और इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सीरीज़ में एक खास वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है.

कीमत और वेरिएंट्स

Oppo Reno 14 5G का बेस मॉडल 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ 37,999 रुपये में उपलब्ध है. यह तीन आकर्षक रंगों में आता है – Forest Green, Mint Green और Pearl White. हमारे रिव्यू के लिए हमें Forest Green वेरिएंट मिला.

बॉक्स से निकलते ही Oppo Reno 14 5G का प्रीमियम लुक और फील साफ नजर आता है. इसका डिज़ाइन बेहद साफ-सुथरा और संतुलित है जिसमें पतले बेज़ल फोन को और ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं. एल्यूमिनियम फ्रेम हाथ में पकड़ने पर स्मूद और मजबूत अहसास देता है. Oppo ने इसे Sponge Bionic Cushioning नाम दिया है, जो फोन की कम्फर्ट और ड्यूरेबिलिटी बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

यह भी पढ़ें:

12GB RAM और 7000mAh की बैटरी के साथ आ गया नया स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button