Asmita Wushu League started in Hanumangarh Rajasthan | हनुमानगढ़ में अस्मिता वुशू लीग शुरू: 340…

हनुमानगढ़ में राष्ट्रीय खेल दिवस पर दो दिवसीय अस्मिता वुशू लीग शुरू।
हनुमानगढ़ में राष्ट्रीय खेल दिवस पर दो दिवसीय अस्मिता वुशू लीग का आयोजन शुरू हुआ। राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में 340 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में बालिकाएं शामिल हैं।
.
भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय वुशू संघ के नेतृत्व में यह आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान वुशू संघ और हनुमानगढ़ वुशू संघ इसके सह-आयोजक हैं।
जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार है। खेलों से शारीरिक क्षमता के साथ अनुशासन, आत्मविश्वास और सामूहिकता की भावना बढ़ती है।
श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि महिला खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं जरूरी हैं। राजस्थान वुशू संघ अध्यक्ष हीरानन्द कटारिया ने कहा कि वुशू खेल आत्मरक्षा का माध्यम होने के साथ अनुशासन, साहस और आत्मविश्वास का प्रतीक है।
जिला वुशू संघ अध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि अस्मिता वुशू लीग का मुख्य उद्देश्य महिला खिलाड़ियों को मंच देना और उन्हें समाज में नई पहचान दिलाना है। इस तरह के आयोजन से हनुमानगढ़ जिले में खेलों की नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार होगा।
इस मौके पर कुणाल गोयल, मिताली अग्रवाल, विनीत गर्ग, डॉ. प्रभात जैन, विकास पारीक, रिंकल, अंजली बंसल, ललित भटेजा, विनोद दुग्गड़, राजीव चौधरी, राजेश खीचड़, अनिल सिहाग, मृगेंद्र पाल सिंह, पदम सिंह, सुनील कामरा, पवन कुमार, अक्षय ज्याणी, विक्रम तंवर, सोनू सेन, कुलदीप नरूका सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे।