Two girls drowned while trying to extract coins in Padamsar | पदमसर में सिक्के निकालने के चक्कर…

जोधपुर के प्राचीन जलाशय पदमसर में से सिक्के निकालने के चक्कर में बुधवार शाम करीब 5 बजे दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। चांदपोल बड़ी भील बस्ती की ये दोनों बच्चियां ऋषि पंचमी के दिन श्रीमाली समाज की महिलाओं द्वारा तर्पण के दौरान डाले गए सिक्के
.
खांडा फलसा थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि 28 अगस्त को सुबह से दोपहर तक पदमसर में श्रीमाली समाज की महिलाओं की भीड़ लगी रही। इस पर्व पर तर्पण करते समय महिलाओं द्वारा जलाशय में सिक्के भी डाले जाते हैं। दोपहर बाद जब महिलाएं चली गईं तो निकट स्थित चांदपोल बड़ी भील बस्ती की दो बच्चियां एक दूसरे का हाथ पकड़कर पानी से सिक्के निकालने के लिए सीढ़ियों पर उतरीं।
पैर फिसलने से हुई दुर्घटना
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि चांदपोल बड़ी भील बस्ती की रहने वाली सीमा और सोनू पानी से सिक्के निकालने के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गईं। बच्चियां तैरना नहीं जानती थीं और बाहर नहीं निकल पाईं। करीब 5 बजे के आसपास खांडा फलसा पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम को इस हादसे की सूचना मिली।
पुलिस के साथ कुछ ही देर में सिविल डिफेंस के गोताखोर धर्मदास, ललित कुमार, दिग्विजय शर्मा, मोहम्मद आरिफ, राकेश चौधरी, केसाराम पंवार, भवानी सिंह, मनीष लावा व परसाराम जाखड़ की मौके पर पहुंची। करीब 15-20 मिनट की मशक्कत के बाद टीम ने दोनों बच्चियों के शव जलाशय से बाहर निकाल लिए।
पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव एमजीएच मोर्चरी में रखवाए हैं। खांडा फलसा पुलिस परिजनों से प्रारंभिक जानकारी लेकर मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
खबर अपडेट की जा रही है…