राज्य

Bundi collector visited flood affected villages Bundi Rajasthan | बूंदी कलेक्टर ने किया बाढ़…

बूंदी कलेक्टर अक्षय गोदारा ने लाखेरी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया।

बूंदी जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने गुरुवार को लाखेरी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने जाडला और खेड़ली देव जी सहित अन्य गांवों में हालात का जायजा लिया।

.

कलेक्टर ने बाधित बिजली आपूर्ति, सड़क और पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर स्थित मेज नदी पुल का निरीक्षण कर बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया। रिडकोर के अधिकारियों को पुल की मरम्मत शीघ्र पूरी करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि मरम्मत के दौरान वाहनों के आवाजाही का विशेष ध्यान रखा जाए।

बड़ाखेड़ा के पूर्व सरपंच सुरेंद्र शर्मा ने गांवों में बिजली आपूर्ति की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने डिस्कॉम अधिकारियों को बिजली आपूर्ति बहाल करने के साथ इस समस्या के स्थायी समाधान की योजना बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अरविंद शर्मा, रिडकोर निर्माण विभाग और डिस्कॉम के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button