hybrid marijuana worth rs 4 crore seized from Ahmedabad airport | अहमदाबाद एयरपोर्ट से 4 करोड़…

अहमदाबाद1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बैग की अंदर की लेयर में छिपाकर रखे गए थे 8 पैकेट्स।
अहमदाबाद के कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आई एक लड़की के ट्रॉली बैग से 4 किलो हाइब्रिड मारिजुआना (गांजा) जब्त किया। इस मारिजुआना की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चार करोड़ रुपए के करीब है। लड़की ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बैग गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
बाद में जब बैग मिलने पर लड़की को कॉल किया गया तो वह एयरपोर्ट नहीं पहुंची। इस पर कस्टम विभाक को शक हुआ। बैग की बारीकी से तलाशी लेने पर उसमें से चार किलो मारिजुआना जब्त किाय गया। इसके बाद सीआईडी क्राइम की मदद से लड़की हिरासत में लिया गया।
जालंधर के रहने वाली है नीतेश्वरी कस्चम विभाग से मिली जानकारी के मुताबकि, पंजाब के जालंधर की रहने वाली नीतेश्वरी नाम की एक लड़की 13 अगस्त को एयर एशिया की उड़ान से बैंकॉक से अहमदाबाद पहुंची थी। लड़की के लगेज में दो बैग नहीं मिले थे। इसलिए उसने सामान गुम होने का फॉर्म भर दिया और चली गई।
इन 8 पैकेट्स में भरा था 4 हाईब्रिड मारिजुआना।
बैग में 4 किलो के आठ पैकेट मिले दो दिन बाद, उसका एक बैग मिला, जिसकी कस्टम विभाग द्वारा जांच की गई, लेकिन उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। दूसरे दिन दूसरे बैग मिला। कस्टम विभाग के एडिशनल कमिश्नर राम बिश्नोई समेत कस्टम अधिकारियों ने जब इस बैग की जांच की तो उसमें 4 किलो के आठ पैकेट मिले, जिनमें गांजा छिपाकर रखा गया था।
कस्टम विभाग ने एशियन स्टाफ की मदद से नीतेश्वरी से संपर्क किया और उसे बैग ले जाने की सूचना दी। लेकिन लड़की यह कहकर कस्टम्स नहीं आई कि उसका बैग घर भेज दिया जाए। क्योंकि वह जालंधर की रहने वाली है। उसने जालंधर के साइमन पीटर नाम के ड्राइवर को बैग देने का अथॉरिटी लेटर दे दिया।
अहमदाबाद एयरपोर्ट की फाइल फोटो।
सीआईडी क्राइम की मदद से हिरासत में लिया एयर एशिया के कर्मचारियों से बात करते हुए नीतेश्वरी ने कहा था कि वह जालंधर की रहने वाली है। बैग से गांजा जब्त होने के बाद कस्टम विभाग ने अंदाजा लगाया कि लड़की भले ही जालंधर की रहने वाली हो। लेकिन वह बैग मिलने तक अहमदाबाद में ही रहेगी।
डीआरआई की टीम भी जांच में शामिल हो गई और मोबाइल लोकेशन से पता चला कि वह अहमदबाद में कालूपुर रेलवे स्टेशन के आसपास ही है। इस तरह टीम ने उसे पकड़ लिया और उसे हवाई अड्डे ले गए। जहां, लड़की की मौजूदगी में बैग की पंचनामा भरकर उसे गांजे के साथ हिरासत में लिया गया और पूरा मामला सीआईडी क्राइम के नारकोटिक्स सेल को सौंप दिया गया।
————————
क्राइम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
गाजियाबाद में तस्कर गिरफ्तार:187 किलो ड्रग्स बरामद, उड़ीसा से लाकर पश्चिमी यूपी में करता था सप्लाई
गाजियाबाद पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। स्वॉट टीम, क्राइम ब्रांच पुलिस और थाना वेवसिटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उड़ीसा से दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गांजा सप्लाई करने वाला आरोपी धर दबोचा गया। पूरी खबर पढ़ें…
57 लाख का ड्रग्स जब्त:पंजाब के रास्ते पाकिस्तान से आ रहा रायपुर में ड्रग्स, युवतियों से कराई जा रही तस्करी, 6 फिर गिरफ्तार
पंजाब के रास्ते पाकिस्तान का ड्रग्स रायपुर आ रहा है। इसे पुड़िया बनाकर डिमांड के अनुसार सप्लाई की जा रही है। ड्रग्स की डिलवरी में लड़कियों को इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि पुलिस को भनक न लगे। युवतियां ड्रग्स को ऐसे स्थान पर छोड़कर वीडियो व फोटो शेयर करती हैं। पूरी खबर पढ़ें…