शिक्षा

Magicbricks Recruitment for Area Sales Manager, Graduates can Apply, Multiple Job Locations |…

  • Hindi News
  • Career
  • Magicbricks Recruitment For Area Sales Manager, Graduates Can Apply, Multiple Job Locations

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म, Magicbricks ने एरिया सेल्स मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये एक इनसाइड सेल्स जॉब है। इस पोस्ट पर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को रोजाना की एक्टिविटी को मैनेज करने की जिम्मेदारी होगी।

रोल और रिस्पांसिबिलिटी:

  • टीम की रोजाना की एक्टिविटी को मैनेज करना।
  • टीम को ऑर्गनाइजेशन के गोल्स को पूरा करने के लिए प्रेरित करना।
  • टारगेट को पूरा करने के लिए एक टाइमलाइन बनाना और लागू करना।
  • टीम के मेंबर्स को काम सौंपना।
  • टीम के मेंबर्स को ट्रेनिंग देना ताकि वे अपनी क्षमताओं का अधिकतम उपयोग कर सकें।
  • टीम के मेंबर्स के आत्मविश्वास, प्रोडक्ट नॉलेज और कम्युनिकेशन स्किल्स को डेवलप करने में मदद करना।
  • परफॉरमेंस को रिव्यू करना।
  • सक्सेसफुल टीम के जरिए कंपनी की ग्रोथ में योगदान देना।
  • एक पॉजिटिव वर्क इन्वायर्नमेंट बनाना, जिससे टीम प्रेरित रहे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

  • इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • MBA डिग्री होल्डर्स को प्राथमिकता दी जाएगी।

एक्सपीरियंस:

  • टीम लीडर के रूप में कम से कम 2 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

जरूरी स्किल्स:

  • ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
  • पूरे कॉन्फिडेंस के साथ नेगोशिएशन स्किल्स होनी चाहिए।
  • कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।
  • स्ट्रॉन्ग ऑर्गनाइजेशनल स्किल्स होनी चाहिए, ताकि टीम को सही डायरेक्शन दिया जा सके।

सैलरी स्ट्रक्चर:

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बिशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Magicbricks में एरिया मैनेजर की एनुअल सैलरी 4.8 से 17 लाख रुपए तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन:

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन अहमदाबाद, मुंबई और कोलकाता है।

ऐसे करें अप्लाई:

  • इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ta@magicbricks.com पर अपना अपडेटेड CV मेल करना होगा।

कंपनी के बारे में:

  • Magicbricks भारत की एक प्रमुख ऑनलाइन रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म है। यह प्रॉपर्टी खरीदने, बेचने और किराए पर लेने की सुविधाएं प्रोवाइड करता है। इसे 2006 में लॉन्च किया गया था और Times Group (Bennett, Coleman & Co. Ltd.) के ऑनरशिप वाली कंपनी है।

ये खबर भी पढ़ें…

प्राइवेट नौकरी: Paytm ने टीम लीडर की वैकेंसी निकाली, ग्रेजुएट को मौका, सेल्स में नौकरी, जॉब लोकेशन मध्यप्रदेश

फिनटेक कंपनी, Paytm ने टीम लीडर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी सेल्स डिपार्टमेंट में है। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को दिए गए एरिया में डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केट ऑपरेशन्स को बढ़ाना होगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button