W,W,W,W,W,W… 6 गेंद पर झटके 6 विकेट, इस ‘भारतीय’ ने बरपाया कहर; टी20 मैच में लिए 8 विकेट

Harshit Seth 6 Wickets In 6 Balls: क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है. कोई भी टीम हारी हुई बाजी को पलकटर मैच जीत जाती है. वहीं हमने एक ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगते हुए भी देखे हैं, लेकिन क्या आप एक ऐसे गेंदबाज का नाम जानते हैं, जिसने 6 गेंदों में 6 विकेट चटका दिए हों. जी हां, ऐसा भी हुआ है, 6 गेंदों में लगातार 6 विकेट चटकाए जा चुके हैं. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाला खिलाड़ी भारतीय मूल का ही गेंदबाज है और इस खूंखार गेंदबाज का नाम हर्षित सेठ है, जो कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए खेलता है.
हर्षित सेठ ने चटकाए 8 विकेट
भारतीय मूल के इस जाबांज गेंदबाज हर्षित सेठ ने यूएई के अजमान में कारवान अंडर-19 ग्लोबल टी20 लीग में 6 गेंदों में लगातार 6 विकेट लगातार अपने नाम का परचम लहराया था. ये बात साल 2021 की है, जब इस लीग में यूएई की डीसीसी स्टारेट्स और पाकिस्तान की हैदराबाद हॉक्स के बीच मैच चल रहा था. डीसीसी स्टारेट्स ने इस टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए.
मैच में जब डीसीसी स्टारेट्स की टीम हैदराबाद हॉक्स के खिलाफ गेंदबाजी करने आई, तब 12 रन तक पहुंचने तक कोई विकेट नहीं गिरा था, लेकिन जैसे ही स्पिन गेंदबाज हर्षित सेठ गेंदबाजी करने आए, उन्होंने स्कोरबोर्ड को पूरी तरह से बदल दिया और इस मैच में टोटल 8 विकेट चटका दिए.
6 गेंद में लगातार 6 विकेट
हर्षित सेठ जब इस मैच में पहला ओवर लेकर आए, जब इस ओवर की आखिरी चार गेंदों पर इस गेंदबाज ने चार विकेट चटकाए. वहीं जब हर्षित दूसरा ओवर लेकर आए, तब अगले ओवर की शुरुआती दो गेंद पर ही दो विकेट और चटका दिए. इस तरह हर्षित सेठ ने 6 गेंदों में लगातार 6 विकेट चटकाकर डबल हैट्रिक पूरी की. हर्षित ने अपने इस कारनामे का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है.
यह भी पढ़ें