अन्तराष्ट्रीय

क्या है नुसुक उमराह? सऊदी अरब का भारतीय मुसलमानों को बड़ा गिफ्ट, बिना एजेंट सीधे एप से मिलेगा…

दुनियाभर के मुसलमानों के लिए उमराह सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण धार्मिक तीर्थस्थल माना जाता है. हाल ही में सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने उमराह की यात्रा को आसान बनाने के लिए जरूरी कदम के रूप में एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म पेश किया है. सऊदी अरब के इस कदम को उमराह करने वाले लोगों के लिए उपहार माना जा रहा है.

यह डिजिटल प्लेटफॉर्म लोगों को आसानी से वीजा आवेदन के साथ-साथ अन्य सेवाओं की बुकिंग की सुविधा देगा. इसकी खास बात ये है कि ये साइट सभी सुविधाओं को एक ही जगह उपलब्ध कराएगा. हर मुसलमान अपने पूरे जीवन में एक बार उमराह करने की इच्छा रखता है. उमराह में कई दिन लगते हैं, उमराह कुछ घंटों से लेकर एक दिन में पूरा किया जा सकता है.

उमराह के लिए जाने वाले यात्री करें आवेदन

सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने ‘नुसुक उमराह सेवा’ शुरू की है, जिसकी मदद से उमराह के लिए जाने वाले यात्री वीजा आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन उन्हें सारी सुविधा मिल जाएगी. umrah.nusuk.sa पर जाकर आधिकारिक पेज से कोई भी अपना आवेदन कर सकता है.

नुसुक उमराह सेवा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नुसुक उमराह प्लेटफॉर्म सऊदी अरब के बाहर धार्मिक तीर्थयात्रा की योजना बना रहे मुसलमानों के लिए एक नया डिजिटल विकल्प प्रदान करता है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. यह ऐप ई-वीजा, होटल बुकिंग, परिवहन, सांस्कृतिक भ्रमण और सहायता सेवाएं उपलब्ध कराता है. 

कैसे करें आवेदन ?

1. खाता बनाएं: नुसुक उमराह सेवा वेबसाइट पर जाएं या Nusuk ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. इसके बाद अपनी जानकारी दर्ज करके रजिस्टर करें.

2. व्यक्तिगत विवरण भरें: आईडी या पासपोर्ट नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल, राष्ट्रीयता और जन्मतिथि दर्ज करें.

3. सत्यापित करें: आपके फोन या ईमेल पर भेजा गया सिक्योरिटी कोड दर्ज करके अकाउंट वेरिफाई करें.

4. उमरा सेवा चुनें: मेन्यू में से ‘Umrah Service’ का चयन करें और फिर अपनी पसंद की तारीख और समय चुनें.

5. लोगों को जोड़ें: यदि परिवार या दोस्तों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो उनके डिटेल्स भरें. 

6. समीक्षा और पुष्टि करें: सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. शर्तों और नियमों से सहमत हों.

7. ऑनलाइन भुगतान करें: प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सुरक्षित विकल्पों से भुगतान करें. भुगतान पूरा होते ही आपका ई-वीजा कुछ ही मिनटों में जारी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:- ‘राहुल और तेजस्वी की यात्रा ने पार की सारी हदें’, पीएम मोदी की मां के खिलाफ बयानों पर भड़की बीजेपी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button