लाइफस्टाइल

बेहद ही स्टाइलिश लुक देता है मोरक्कन मेहंदी डिजाइन, एक बार जरूर ट्राई करें ये 5 सिंपल से…

Moroccan Mehndi Designs: मेहंदी का नाम आते ही आंखों के सामने खूबसूरत डिजाइन उभर आते हैं. लेकिन अगर आप पारंपरिक फूल-पत्ती से कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो मोरक्कन मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. यह डिजाइन न सिर्फ सिंपल और क्लासी होते हैं, बल्कि मॉडर्न टच भी देते हैं.

सीधे-सीधे लाइनों, ज्योमेट्रिक शेप्स और सिंपल पैटर्न से बनी यह मेहंदी कम समय में भी हाथों को रॉयल और एलीगेंट लुक देती है. खास बात यह है कि मोरक्कन डिजाइन्स हर मौके पर कैरी किए जा सकते हैं, चाहे शादी हो, पार्टी हो या कोई कैज़ुअल फंक्शन हो.

ज्योमेट्रिक लाइन पैटर्न

मोरक्कन मेहंदी की सबसे बड़ी खासियत है इसमें इस्तेमाल होने वाले ज्योमेट्रिक शेप्स. सीधी लाइन्स, स्क्वेयर और डायमंड शेप्स का कॉम्बिनेशन हाथों को बेहद मॉडर्न लुक देता है. यह डिजाइन उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कुछ नए मेहंदी डिजाइन पसंद करते हैं.


फिंगर टिप्स मोरक्कन डिजाइन

अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है, तो आप सिर्फ उंगलियों पर मोरक्कन डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. छोटे-छोटे डॉट्स, ट्रायंगल्स और लाइन वर्क से बना यह पैटर्न हाथों को ग्रेसफुल बनाता है और नेल आर्ट के साथ भी परफेक्ट लगता है.


डॉट एंड लाइन आर्ट

डॉट्स और स्ट्रेट लाइन्स मोरक्कन मेहंदी की पहचान हैं. हथेली के बीच में या हाथ के साइड में बने यह पैटर्न मिनिमलिस्टिक स्टाइल पसंद करने वालों को काफी भाते हैं. यह डिजाइन वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी काफी ग्लैमरस लुक देता है.


ब्रेसलेट स्टाइल मोरक्कन मेहंदी

अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी ज्वेलरी जैसी दिखे, तो ब्रेसलेट पैटर्न आपके लिए बेस्ट रहेगा. कलाई पर बने क्रिस-क्रॉस डिजाइन्स और छोटे-छोटे ज्योमेट्रिक शेप्स हाथों को बेहद स्टाइलिश और यूनिक टच देते हैं.


फुल हैंड मॉडर्न मोरक्कन डिजाइन

जो महिलाएं शादी या खास मौकों के लिए मेहंदी लगाती हैं, उनके लिए फुल हैंड मोरक्कन डिज़ाइन परफेक्ट है. इसमें हथेली से लेकर कलाई तक ज्योमेट्रिक शेप्स, लाइन्स और पैटर्न्स भरे होते हैं, जो बिल्कुल रॉयल और ट्रेंडी लगते हैं.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button