9वीं की छात्रा ने स्कूल के टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म, प्रशासन के फूले हाथ-पांव; जांच में…

कर्नाटक के यादगिर जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां के एक सरकारी आवासीय विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा ने देर रात स्कूल के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया. प्रशासन ने घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए POCSO के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी शुरू की है. मां और बच्चा सुरक्षित हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. कर्नाटक राज्य बाल अधिकार आयोग के सदस्य शशिधर कोसुम्बे ने बताया कि यादगिर जिले के एक सरकारी आवासीय विद्यालय में कक्षा 9 की छात्रा ने गुरुवार (28 अगस्त, 2025) तड़के 2.30 बजे टॉयलेट में एक बच्चे को जन्म दिया. मामले के बाद विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
बाल अधिकार आयोग की कार्रवाई
कोसुम्बे ने बताया कि आयोग ने स्वयं संज्ञान (suo moto) लेते हुए मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है. जिला बाल अधिकार संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करें ताकि कानूनी कार्रवाई हो सके.
डीसी का अस्पताल दौरा
जिलाधिकारी हर्षल भोयर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां नाबालिग मां और नवजात का इलाज हो रहा है. उन्होंने कहा, “मैंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा की है और पुलिस में शिकायत दर्ज करने व विस्तृत रिपोर्ट तुरंत देने के आदेश दिए हैं.” भोयर ने बताया कि पहली नजर में विद्यालय के कर्मचारियों और वार्डन की लापरवाही साफ है. वे KREIS (कर्नाटक रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन सोसायटी) से कार्रवाई की सिफारिश करेंगे.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक पृथ्वीक शंकर ने कहा कि इस मामले में POCSO अधिनियम के तहत प्रिंसिपल, वार्डन, स्टाफ नर्स और पीड़िता के भाई पर मामला दर्ज किया जाएगा. जांच के बाद भारतीय दंड संहिता (भारतीय न्याय संहिता) की संबंधित धाराएं भी जोड़ी जाएंगी. मुख्य कार्यकारी अधिकारी लविश ओर्डिया डीसी और एसपी के साथ अस्पताल दौरे पर मौजूद थे. पीड़िता की उम्र उसके शैक्षणिक दस्तावेजों के अनुसार 17 वर्ष है. मामले के बारे में पूरी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.