खेल

एशिया कप में दिखेगी ‘शोएब अख्तर’ की तूफानी रफ्तार, पाकिस्तान ने ठुकराया; फिर इस देश ने दिया ऑफर

Shoaib Akhtar And Muhammad Imran: एशिया कप के लिए एक के बाद एक सभी टीमें स्क्वाड का ऐलान कर रही हैं. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग चीन और ओमान ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा कर दी है. लेकिन अभी भी श्रीलंका और यूएई की तरफ से टीम अनाउंस होना बाकी है. एशिया कप 2025 में सभी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. वहीं इस बार एशिया कप में एक ऐसा खिलाड़ी देखने के लिए मिलेगा, जिसकी चाल और ढाल हूबहू पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की तरह है.

एशिया कप में ‘शोएब अख्तर’?

शोएब अख्तर के इस हमशक्ल का नाम मुहम्मद इमरान है. शोएब अख्तर जहां पाकिस्तान के लिए खेलते थे, वहीं ये खिलाड़ी ओमान के लिए खेलता नजर आएगा. ओमान के इस खिलाड़ी के बाल और बॉलिंग कराने का एक्शन काफी कुछ शोएब अख्तर की तरह है. इमरान ने ओमान के लिए अब तक एक वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं. अब टी20 एशिया कप के लिए इस तेज गेंदबाज को ओमान की टीम में जगह दी गई है. एशिया कप के शुरू होने से पहले ही ये खिलाड़ी शोएब अख्तर के हमशक्ल होने की वजह से लोगों की नजरों में आ गया है.

ओमान या पाकिस्तान, कहां का है इमरान?

ओमान का ये तेज गेंदबाज मुहम्मद इमरान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा का रहने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खिलाड़ी के परिवार वालों ने इस पर पाकिस्तानी सेना में भर्ती होने का दवाब बनाया, जबकि इमरान क्रिकेट खेलना चाहता था. अफगानिस्तान से सटे इस गांव से भागकर इमरान कराची पहुंच गया और यहां अंडर-19 टीम के लिए ट्रायल दिया. इस खिलाड़ी ने ट्रायल में ही 6 मैचों में 21 विकेट चटका दिए. इमरान की उस दौरान ही बॉलिंग स्पीड 143 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

2019 में मुहम्मद इमरान की बॉलिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. ओमान की एक क्रिकेट फ्रेंचाइजी ने ये वीडियो देखा, तब इस खिलाड़ी का पासपोर्ट बनवाकर अपने देश बुला लिया. लीग मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद तेज गेंदबाज मुहम्मद इमरान को ओमान की एशिया कप टीम में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें

अफगान टीम का ऐलान, यूएई में राशिद खान संभालेंगे कमान, इन दो खतरनाक खिलाड़ियों की हुई वापसी



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button