गणपति पूजा की 10 बेहतरीन तस्वीरें, काम धाम छोड़ बप्पा की शरण में पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स

बॉलीवुड सितारों में गणेश पूजा की जबरदस्त एक्साइटमेंट नजर आ रही है. कई फिल्मी हस्तियों ने अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया है, तो कई सेलेब्स लाल बागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे. वहीं कुछ सितारों ने दूसरे सेलेब्स के घर जाकर गणपति दर्शन किए. सलमान खान से लेकर जाह्नवी कपूर और रकुलप्रीत सिंह तक गणपति बप्पा के शरण में नजर आए.
सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपने घर पर बप्पा को स्थापित किया था. ऐसे में पूरी खान फैमिली बहन के घर पहुंची और बप्पा से आशीर्वाद लिया. सलमान खान, सलीम खान, सलमा खान से लेकर अरबाज खान तक ने गणेश भगवान की आरती उतारी.
जाह्नवी कपूर परम सुंदरी एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लाल बाग चा राजा और मनीष मल्होत्रा के घर पर बप्पा के दर्शन करने गई थीं. इस दौरान वो लाल रंग की साड़ी पहने, माथे पर बिंदी लगाए और गोल्डन जूलरी पहने दिखाई दीं. अपने बालों की चोटी बनाए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के घर भी बप्पा पधारे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. फ्लोरल प्रिंटेड काफ्तान पहने एक्ट्रेस गणपति भगवान के साथ पोज देती नजर आईं.
जैकलीन फर्नांडिस ने पहली बार अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत किया है. एक्ट्रेस ने पूजा की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं. इनमें वो लैवेंडर कलर की साड़ी पहने और बालों में गजरा लगाए पूजा करती दिखाई दे रही हैं.
भूमि पेडनेकर ने भी धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई. एक्ट्रेस के घर भी बप्पा विराजे हैं. पूजा के दौरान गोल्डन ब्लाउज, हरे रंग की बनारसी साड़ी के साथ कमरबंध पहने एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
रानी मुखर्जी भी गणपति दर्शन करने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पहुंची थीं. वहीं काजोल, रेखा, अदिति राव हैदरी, नुसरत भरूचा समेत कई दूसरे सितारों ने भी मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचकर बप्पा का आशीर्वाद लिया.