स्वास्थ्य

अमेरिका में मिले इंसानी मांस खाने वाले स्क्रूवर्म, जानिए हमारे शरीर पर कैसे करते हैं अटैक

अमेरिका में हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हेल्थ एक्सपर्ट्स को सतर्क कर दिया है. यहां मैरीलैंड में रहने वाला एक शख्‍स एल साल्वाडोर से यात्रा करके लौटा था और उसके शरीर में न्यू वर्ल्ड स्क्रूवर्म नाम का परजीवी पाया गया. यह वही खतरनाक कीड़ा है जो मवेशियों और जंगली जानवरों के मांस में घुसकर गंभीर नुकसान पहुंचता है. इंसानों में इसके मामले बहुत दुर्लभ होते हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अमेरिका में इंसानी मांस खाने वाले स्क्रूवर्म हमारे शरीर पर कैसे अटैक करते हैं. 

क्या है स्क्रूवर्म?

स्क्रूवर्म दरअसल एक मक्‍खी का लार्वा है. मादा मक्‍खी खुले जख्‍मों या कटे-फटे हिस्‍सों पर अंडे देती है. अंडे फूटने के बाद सैकड़ों छोटे-छोटे लार्वा निकलते हैं, जो  मांस में अंदर घुस जाते हैं. यह घाव को धीरे-धीरे और गहरा करते जाते हैं. इसी वजह से इसे मांस खाने वाला परजीवी कहा जाता है. 

शरीर पर कैसे करता है अटैक? 

सबसे पहले यह लार्वा जख्म के ऊपरी हिस्से में घुसते हैं. इसके बाद धीरे-धीरे शरीर के अंदर गहराई तक पहुंच जाते हैं. फिर मरीज को घाव में तेज दर्द, जलन और असहज हलचल महसूस होती है. वहीं इसका समय रहते इलाज न होने पर घाव से बदबू आने लगती है और सेकेंडरी इंफेक्शन फैल सकता है. गंभीर मामलों में यह संक्रमण जानलेवा भी साबित हो सकता है. 

इलाज कितना मुश्‍क‍िल है

इसका उपचार बहुत कठिन और पीड़ादायक होता है. संक्रमित हिस्से से सभी लार्वा को मैनुअली निकालना पड़ता है और घाव को पूरी तरह से कीटाणु रह‍ित करना जरूरी होता है. साथ ही बैक्टीरियल इन्फेक्शन रोकने के लिए एंटीबायोटिक दवाएं दी जाती है. जानवरों में कीटनाशक का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इंसानों के लिए यह तरीका संभव नहीं है. एक्सपर्ट्स  का मनना है कि इंसानों के मुकाबले मवेशी स्क्रूवर्म के लिए ज्यादा सुरक्षित है. अमेरिका का बीफ उद्योग अरबों डॉलर का है और अगर यह परजीवी फैला तो इसका भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है. टेक्सास जैसे राज्यों में तो अकेले का इसका असर 1.8 डॉलर तक पहुंच सकता है. 

ये भी पढ़ें-क्या डोनाल्ड ट्रंप को पद से किया जा सकता है बर्खास्त, जानें क्या है अमेरिकी संविधान में नियम?

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button