Dharamraj won two gold medals in the state competition | टोंक में धर्मराज ने स्टेट-प्रतियोगिता…

धर्मराज चौधरी ने आज 1500 मीटर और 5000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है
टोंक जिले के गांव डारडा हिंद के होनहार खिलाड़ी धर्मराज चौधरी ने फिर जिले के नाम रोशन किया है। उसने गुरुवार को बीकानेर में राजस्थान एथलेटिक्स फेडरेशन के तत्वाधान में आयोजित स्टेट लेवल अंडर-20 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1500 मीट
.
धर्मराज इससे पहले भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। इससे पहले उसने स्टेट लेवल अंडर-23 प्रतियोगिता में 5000 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर गांव का गौरव बढ़ाया था। उनकी उपलब्धि पर परिजनों और गांव वालों ने एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
गोल्ड मेडल के साथ धर्मराज चौधरी।
धर्मराज के पिता शंकरलाल चौधरी किसान और मां ग्रहणी है। आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद परिजनों ने बेटे को खेल के लिए प्रोत्साहित किया। गांव के सत्यनारायण चौधरी, शिवम, सीताराम आदि ने भी हर कदम पर मार्गदर्शन एवं आर्थिक सहयोग देकर धर्मराज का उत्साह बढ़ाया।
गांववासियों का कहना है कि धर्मराज की यह उपलब्धि आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है और यह सिद्ध करती है कि मेहनत, लगन और अनुशासन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। धर्मराज दो भाई है । यह बड़ा है और कॉलेज छात्र है।