Two girls who went to bathe in the river drowned | भीलवाड़ा में नदी में नहाने गई 2 सहेलियां…

दोनों में से युवती का शव बरामद कर लिया गया है।
भीलवाड़ा में गुरुवार को नदी में नहाने गई 2 सहेलियां पानी के तेज बहाव के साथ बह गई। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
.
हादसा जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के नाहरगढ़ में रहने वाली अंशु कंवर पुत्री भंवर सिंह(18) और तनु सेन पिता कैलाश सेन(18) बनास नदी में नहाने गई थी।
इस दौरान अचानक नदी में पानी का तेज बहाव आने से दोनों बालिकाएं नदी में बह गई। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। एसडीआरएफ की टीम के गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। दोनों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला। फिलहाल एक बालिका के शव को बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।