एशिया कप में भारत के खिलाफ खेलेगा यह हिंदू भारतीय क्रिकेटर? गाजियाबाद के खिलाड़ी का हुआ चयन

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को होगी. वहीं दूसरा मुकाबला 10 सितंबर को भारत और यूएई के बीच खेला जाएगा. यह दोनों टीमों का पहला मैच होगा, जिसमें फैंस की खास नजरें भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी. लेकिन इस मैच की सबसे बड़ी कहानी होगी गाजियाबाद के युवा क्रिकेटर आर्यंश शर्मा की. भारत में जन्मे इस खिलाड़ी का चयन यूएई टीम में हुआ है और अब वे उसी देश के खिलाफ मैदान में उतरेंगे, जहां उनका बचपन बीता था.
गाजियाबाद में जन्में आर्यंश अब भारत के ही खिलाफ खेलेंगे मैच
यूएई की एशिया कप 2025 की संभावित टीम में दो विकेटकीपर शामिल हैं, जिनमें से एक हैं गाजियाबाद के 20 वर्षीय बल्लेबाज और विकेटकीपर आर्यंश. आर्यंश का जन्म 3 दिसंबर 2004 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था. वे महज दो साल की उम्र में अपने परिवार के साथ यूएई चले गए. दुबई में पढ़ाई के दौरान ही उनकी क्रिकेट में रुचि बढ़ी और परिवार के मदद से उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाया.
आर्यंश ने पहली बार 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में यूएई का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद वे 2024 टी20 विश्व कप क्वालीफायर्स में भी टीम का हिस्सा रहे. उन्हें बड़ा मौका 2023 में मिला, जब नेपाल में ट्राई सीरीज के लिए यूएई की सीनियर टीम में जगह मिली. इसी सीरीज के जरिए यूएई ने क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर्स में प्रवेश किया.
वहीं अब आर्यंश को एशिया कप में खेलने का मौका मिल सकता है. साथ ही वो अपने ही देश भारत के खिलाफ मैच खेलते हुए भी दिख सकते हैं. यह मुकाबला उनके करियर का सबसे खास पल साबित हो सकता है.
डेब्यू में आर्यंश का शानदार अर्धशतक
आर्यंश ने 17 अगस्त 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और पहले ही मैच में 43 गेंदों पर 60 रन बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. अब तक उन्होंने 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 365 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-
‘टीम इंडिया कभी नहीं जीत पाएगी’, पूर्व भारतीय सेलेक्टर का ‘विवादित’ बयान; जो कहा उससे खून खौल उठेगा