मनोरंजन

आलीशान घर, महंगी गाड़ियां और लाखों की घड़ियां… साइड रोल करके भी लग्जीरियस लाइफ जीते हैं सुनील…

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी आज भी फैंस के दिलों की धड़कन हैं. अपने टैलेंट के दम पर एक्टर ने खूब शोहरत कमाई है. साथ ही सालों के फिल्मी करियर से उन्होंने खूब पैसा भी कमाया है. एक्टर लंबे समय से फिल्मों में लीड रोल नहीं कर रहे हैं, फिर भी उनके पास दौलत की कोई कमी नहीं है.

64 साल की उम्र में भी सुनील शेट्टी काफी फिट नजर आते है. वो आज भी एक लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीते हैं. द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 125 करोड़ रुपए है.

सुनील शेट्टी के पास कई शानदार घर

  • सुनील शेट्टी के पास मुंबई में अल्टामाउंट रोड पर एक शानदार अपार्टमेंट है.
  • इसकी कीमत 15 से 20 करोड़ रुपए बताई जाती है.
  • वहीं उनका खंडाला में एक फार्महाउस है जिसका नाम जहान है.
  • 5 एकड़ में फैले इस फार्म हाउस की कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जाती है.
  • इसके अलावा उन्होंने कई दूसरी प्रॉपर्टीज मे भी इनवेस्टमेंट की हुई है. 

सुनील शेट्टी का लग्जीरियस कार कलेक्शन

  • सुनील शेट्टी लग्जीयरिस गाड़ियों के शौकीन हैं और ऐसे में उनके पास कई शानदार गाड़ियां हैं.
  • एक्टर लैंड रोवर डिफेंडर, हमर H2 और BMW X5 जैसी महंगी गाड़ियों के मालिक हैं.
  • इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज-बेंज G63 AMG, MG कॉमेट EV और मर्सिडीज-बेंज GLS 350D भी है.

फिल्म फीस और इनकम सोर्स

  • कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील शेट्टी अपनी एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपए फीस वसूल करते हैं.
  • इसके अलावा वो ब्रांड एडोर्समेंट से 35 से  50 लाख रुपए तक की कमाई करते हैं.
  • उनकी एक ऑनलाइन कास्टिंग कंपनी एफ… द काउच (FTC) है.
  • इसके अलावा वो सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) में मुंबई हीरोज क्रिकेट टीम के कैप्टन भी हैं.

सुनील शेट्टी का फिटनेस रूटीन

  • खुद को फिट रखने के लिए एक्टर काफी जद्दोजहद करते हैं.
  • चंदन कोचार के साथ एक पॉडकास्ट में एक्टर ने अपनी फिटनेस रूटीन शेयर की थी.
  • सुनील शेट्टी ने बताया था कि वो सुबह जल्दी उठते हैं और 45 मिनट तक वर्कआउट करते हैं.
  • अपने खाने की मात्रा पर ध्यान देते हैं और शाम 7 बजे तक डिनर पैक कर लेते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button