Tractor stuck on the river bed in Pali | पाली में बांडी नदी की रपट पर फंसा ट्रेक्टर: गांव वालों…

पाली के रोहट क्षेत्र के केरला-रूपावास रोड पर नदी की रपट पर बरसाती पानी में फंसा ट्रेक्टर और उस पर सवार ड्राइवर जिन्हें रेस्क्यू कर निकाला।
पाली में बांडी नदी की रपट पर एक ड्राइवर ने ट्रेक्टर ट्रॉली उतार दी। बीच रपट पर जाते ही ट्रेक्टर फंस गया। ऐसे में ड्राइवर की जान पर बन आई। ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो तुरंत जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद पहले ड्राइवर को रेस्क्यू कर निकाला।
.
SDM पाली विमलेंद्र सिंह राणावत ने बताया- पाली के केरला से रूपावास जाने वाले रोड पर बांडी नदी की रपट पर पानी बह रहा था। इस दौरान एक ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर ड्राइवर रपट से नदी पार करने की कोशिश करने लगा।
लेकिन बीच रास्ते पानी का बहाव तेज होने और पानी गहरा होने के कारण ट्रेक्टर ट्रॉली फंस गई। ऐसे में ड्राइवर की जान पर बन आई। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और JCB की सहायता से रेस्क्यू कर ड्राइवर को फिर ट्रेक्टर ट्रॉली को बाहर निकाला। तब जाकर ड्राइवर की जान में जान आई।