Ukrainian Ambassador on US Tariff: यूक्रेन के नाम पर भारत पर दबाव बना रहे हैं ट्रंप……

अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने बुधवार (27 अगस्त, 2025) को भारतीय एक्सपोर्ट पर टैरिफ 50 प्रतिशत कर दिया है. उनका कहना है कि रूसी कच्चे तेल की खरीद को लेकर भारत पर जुर्माने के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि भारत रूस से सस्ती दरों से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा दे रहा है.
हैरानी की बात ये है कि जिस यूक्रेन के नाम पर डोनाल्ड ट्रंप भारत सरकार पर दबाव बना रहे हैं, उसने खुद भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर दबाव डालने से इनकार किया है. भारत में यूक्रेन के राजदूत ने खुद इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने भारत की संप्रभुता को स्वीकार किया है.
‘कीव, नई दिल्ली पर दबाव नहीं डाल रहा है’
नई दिल्ली में द प्रिंट को दिए एक इंटरव्यू में यूक्रेनी राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने कहा कि यूक्रेन समझता है कि भारत एक संप्रभु देश है और रूसी तेल खरीद के मामले में उसे अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करनी होगी. उन्होंने कहा कि कीव मॉस्को से कच्चे तेल की खरीद को लेकर नई दिल्ली पर दबाव नहीं डाल रहा है. इसे लेकर किसी भी मुद्दे पर द्विपक्षीय चर्चा की जा सकती है और उसका समाधान भी किया जा सकता है.
भारत एक संप्रभु देश हैं- पोलिशचुक
पोलिशचुक ने इस दौरान कहा कि यह कहना आसान नहीं है कि भारत को कैसा व्यवहार करना चाहिए. हम भारत सरकार पर दबाव नहीं डाल रहे हैं. भारत एक संप्रभु देश हैं और आपको निश्चित रूप से अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करनी होगी, लेकिन यूक्रेन और हमें भी अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करनी है.
भारत आ सकते हैं जेलेंस्की
उन्होंने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से खुशी है कि हमारे नेताओं के बीच ऐसा नियमित संवाद होता है. अमेरिका से तनाव के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की जल्द ही भारत का दौरा कर सकते हैं. पोलिशचुक ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया था कि दोनों देशों के बीच दौरे की तारीख को लेकर चर्चा चल रही है.
ये भी पढ़ें