Bangladesh Buying Chinese J-10C Jet: ट्रंप को मोहम्मद यूनुस का धोखा! ऑपरेशन सिंदूर में राफेल से…

बांग्लादेश में जब से मोहम्मद यूनुस की सरकार आई है. वहां अस्थिरता का दौर देखने को मिल रहा है. मोहम्मद यूनुस शुरू से ही पाकिस्तान और चीन के खेमे में नजर आ रहे हैं. इसी बीच खबर आई है कि अब बांग्लादेश चीन से 12 J-10C फाइटर जेट खरीदना चाहता है. मोहम्मद यूनुस ने मार्च में अपनी चीन यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ इस मुद्दे को उठाया था.
बांग्लादेश की मीडिया से बातचीत में यूनुस की टीम के सदस्यों ने चीन से फाइटर जेट लेने के लिए बातचीत की पुष्टि की है. चीनी दौर पर मोहम्मद यूनुस ने तीस्ता प्रोजेक्ट और बांग्लादेश के बंदरगाह को चीन के कुनमिंग से जोड़ने का भी चीन को ऑफर दिया था. इससे पहले अमेरिका ने बांग्लादेश को चीन के साथ सैन्य संबंध बनाने पर चेतावनी दी थी.
चीन से जे-10 सी खरीदने के लिए हो रही आधिकारिक बातचीत
प्रोथोम अलो अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश अपनी तीनों सेनाओं को आधुनिक बनाना चाहता है ताकि भविष्य की चुनौतियों से निपटा जा सके. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन से जे-10 सी खरीदने के लिए प्राथमिक स्तर की आधिकारिक बातचीत शुरू हो गई है और यह लगातार जारी है. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यूनुस के जे-10 सी मांगने पर शी जिनपिंग ने हां भी कर दिया था.
राफेल जेट से भिड़ा था जे-10 सी
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की है कि फाइटर जेट को लेकर चीनी राष्ट्रपति से बातचीत हुई है. चीन का जे-10 सी फाइटर जेट चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट है. पाकिस्तान ने भी चीन से पीएल-15 मिसाइल से लैस जे-10 सी फाइटर जेट खरीदे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने इसका भारत के राफेल फाइटर जेट के खिलाफ इस्तेमाल किया था. यह करीब 200 किमी दूरी तक दुश्मन को निशाना बना सकता है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पहली बार लड़ाई में इस फाइटर जेट का इस्तेमाल किया गया था.
अमेरिका ने दी चेतावनी
शेख हसीना की सरकार जाने के बाद से मोहम्मद यूनुस चीन और अमेरिका के साथ रिश्ते मजबूत कर रहे हैं. वहीं बांग्लादेशी सैन्य एक्सपर्ट का कहना है कि दुनिया की भू-राजनीतिक स्थिति को देखते हुए अमेरिका बांग्लादेश के अंदर चीन की मौजूदगी पर पैनी नजर बनाए हुए है. यही वजह है कि ढाका और वॉशिंगटन के बीच बातचीत में चीन का मुद्दा कई बार आ चुका है.
दरअसल अमेरिका इस बात से चिंतित है कि बांग्लादेश और चीन में नजदीकी बढ़ रही है. अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने बांग्लादेश को चेतावनी दी है कि वो चीन के साथ रक्षा या सैन्य साझेदारी करने से दूर रहे.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने रच डाली भारत के खिलाफ बड़ी साजिश! बिहार में घुसे तीन आतंकियों का रूट क्या? जानें सब