इधर ‘बिग बॉस 19’ में हुई गौरव खन्ना की एंट्री, उधर ‘अनुपमा’ के मेकर्स ने चल दी नई चाल, टीआरपी…

‘अनुपमा’ के अनुज यानी गौरव खन्ना इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं. 24 अगस्त को ‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर हुआ है. महज 4 दिनों में ही सोशल मीडिया पर गौरव के नाम का डंका बजना शुरू हो गया. अब इसे देख कहीं ना कहीं अनुपमा के मेकर्स को पछतावा हो रहा होगा कि गौरव को शो में वापस क्यों नहीं बुलाया.
गौरव खन्ना की है तगड़ी फैन फॉलोइंग
अब मेकर्स गौरव खन्ना की पॉपुलैरिटी को भुनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और उनके नाम का इस्तेमाल कर शो की टीआरपी बढ़ाना चाहते हैं. बता दें गौरव खन्ना ने जैसे ही ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री मारी हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी. अनुपमा के मेकर्स ये बात अच्छे से जानते हैं कि गौरव खन्ना की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है.
अब गौरव खन्ना के स्टारडम का फायदा उठाने के लिए शो में दो दिन से अनुपमा को अनुज की याद आ रही है. सबसे पहले तो अंश की शादी में अनुपमा को अनुज की याद आई. वहीं, अब जन्माष्टमी के मौके पर भी अनुपमा अनुज को याद करती दिखीं.
बा को आई अनुज की याद
इससे पहले कभी भी अनुपमा को ऐसा करते हुए नहीं देखा गया. शो में अनुपमा अनुज का जन्मदिन भी मना रही है. बीते साल तो अनुज का जन्मदिन भूल गई थी अनुपमा. इस बार अनुपमा के साथ-साथ बा को भी अनुज की याद आ रही है.
अनुज देगा दिखाई
इतना ही नहीं बल्कि अनुज के जन्मदिन के चक्कर में अनुपमा और राही में लड़ाई भी हो जाती है. मेकर्स यहीं नहीं रुके बल्कि शो में अनुज को शेर सुनाते हुए भी दिखाया गया. इतना ही नहीं बल्कि अनुज ने अनुपमा को रोमांटिक तरीके से आवाज भी लगाई. इसी बीच अनुपमा डांस करती नजर आएगी और उसे अनुज दिखाई देगा.
ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अनुपमा के मेकर्स ग्राफिक्स की मदद से दर्शकों को बेवकूफ बना रहे हैं. राजन शाही अच्छे से जानते हैं कि फैंस अनुज और अनुपमा को एक साथ देखना कितना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें:-Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: तुलसी को छोड़ नॉयना संग रात गुजारेगा मिहिर? होटल में फंसेंगे अंगद और वृंदा!