राज्य

29.31 lakhs cheated by fraud | धोखाधड़ी कर 29.31 लाख ठगे: खुद को पतंजली से जुड़ा अधिकारी बताया,…

अलवर के शिव कॉलोनी निवासी महेश चंद अग्रवाल ने एनईबी थाना पुलिस में ठगी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस रिर्पोट के मुताबिक, आरोपी अनिल कुमार ओड (निवासी गणपति विहार, अलवर) और उसके रिश्तेदार राजेंद्र (निवासी रामनगर, अलवर) ने अपने आप को पतंजलि डेयरी से जुड

.

शिकायतकर्ता अनिल कुमार ने आरोप लगाया की पतंजलि डेयरी के टेंडर दिलाने और प्रोजेक्ट में साझेदारी कराने का भरोसा दिलाकर समय-समय पर करीब 25 लाख 31 हजार रुपए लिए। इसके अलावा 4 लाख रुपए नकद उधार भी लिए गए। प्रारंभ में आरोपी ने कुछ कमीशन दिया लेकिन बाद में भुगतान बंद कर दिया।

जब अनिल ने पतंजलि के क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर संपर्क किया तो पता चला कि आरोपी का कंपनी से कोई संबंध ही नहीं है। बाद में आरोपी ने अनिल को भुगतान के लिए 4 लाख और 7.19 लाख के चेक दिए, जो बैंक में जमा कराने पर डिसऑनर हो गए।

परिवादी का कहना है कि बार-बार दबाव बनाने के बावजूद रकम वापस नहीं की गई और इस तरह दोनों आरोपियों ने धोखाधड़ी कर रकम हड़प ली। जिसके बाद अनिल ने इस्तगासे के जरिये पुलिस में रिपोर्ट दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button