क्वाड की चिंता या फिर कोई और बात… ऑस्ट्रेलिया ने टैरिफ के मामले पर भारत का क्यों दिया साथ?

भारत पर बुधवार (27 अगस्त) से अमेरिकी टैरिफ लग गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसको लेकर पहले ही घोषणा कर दी थी, लेकिन भारत अपनी बात पर टिक रहा. ट्रंप को भारत के रूस से तेल खरीदने से दिक्कत है. इसी वजह से टैरिफ भी बढ़ाया है. इस बीच भारत को ऑस्ट्रेलिया का समर्थन मिला है. ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा है कि भारत भरोसेमंद साझेदार है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टैरिफ का विरोध करता है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत का साथ क्यों दिया है, इसको लेकर सवाल खड़ा हो रहा है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया, चीन के खतरे या फिर क्वाड को बचाने के लिए ऐसा कर सकता है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक वोंग ने ट्रंप के टैरिफ को लेकर कहा, ”हम ओपन ट्रेड पर भरोसा करते हैं. ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यस्था इसलिए आगे बढ़ी है, क्यों कि हमने दुनिया के साथ व्यापार किया. यह हमारा रणनीति का हिस्सा है और हम इसे आगे भी बरकरार रखेंगे.”
क्वाड को लेकर क्या बोलीं पेनी वोंग
वोंग ने क्वाड को लेकर कहा, ”हम क्वाड (क्वाड्रिलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग) के समर्थक रहे हैं. द्विपक्षीय रिश्तों में उतार-चढ़ाव आता रहता है, लेकिन हमेशा लक्ष्य याद रखना चाहिए. हमें शांतिपूर्ण और स्थिर क्षेत्र बनाए रखना है.” उन्होंने चीन को लेकर कहा कि वह बड़ी ताकत है और उसी हिसाब से अपने हित देखता है. उनका कहना है कि सभी को परिपक्वता दिखानी चाहिए और सहयोग करना चाहिए.
गौरतलब है कि क्वाड भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अनौपचारिक रणनीतिक गठबंधन है, जिसका लक्ष्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सहयोग को बढ़ावा देना है.
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से नाराज हो कर बढ़ाया टैरिफ
अमेरिका ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया. वे भारत के रूस से तेल खरीदने की वजह से नाराज हैं. इतना ही नहीं, भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील होने वाली थी, इस पर भी बात नहीं बन सकी.