Velina Tchakarova on US Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी को 4 बार किया फोन, कॉल ना उठाने पर…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते कुछ दिनों में कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करने की कोशिश की है. राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से बात करने की कोशिशें ऐसे समय में की हैं, जब दोनों देशों के रिश्ते टैरिफ मुद्दे पर तनावग्रस्त बने हुए हैं.
जर्मन अखबार फ्रैंकफर्टर अल्गेमाइन (FAZ) ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा करते हुए कहा कि टैरिफ मुद्दे पर ट्रंप ने अपने सभी विरोधियों को हरा दिया, लेकिन भारत को वो नहीं हरा पाए. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद एक्सपर्ट का कहना है कि ये भारत के कड़े रुख का संकेत है.
विएना की रणनीतिकार ने क्या बताया
विएना की रहने वालीं जियोपॉलिटिकल रणनीतिकार वेलिना चाकरोवा ने जर्मन अखबार के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत ने ऐसा कर बहुत साफ संदेश देने की कोशिश की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जर्मन एफएजेड कहता है कि ट्रंप ने पीएम मोदी से 4 बार कॉल पर बात करने की कोशिश की और सभी कॉल रिजेक्ट कर दी गईं. हालांकि, भारत ने ऐसे कॉन्टेक्ट से इनकार किया है. साफ है पीएम मोदी ने ट्रंप के ट्रैप से बचने के लिए ड्रैगन बियर (चीन और रूस) की ओर रुख किया है.
According to the German FAZ, Trump has tried to reach Modi four times in recent weeks – all calls were refused.
India’s official line continues to deny such contacts.
Modi turns to the DragonBear avoiding Trump’s trap.One World, Two Systems – Delhi chooses hedging.
— Velina Tchakarova (@vtchakarova) August 26, 2025
जर्मन अखबार का बड़ा दावा
जर्मन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत से इनकार किया. साथ ही अमेरिकी डेलीगेशन को भी भारत में आने की इजाजत देने से इनकार कर दिया. अखबार ने लिखा है कि पीएम मोदी को ट्रंप के बर्ताव से बहुत ज्यादा बुरा महसूस हुआ है. यही वजह है कि उन्होंने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए साफ किया कि वो अमेरिका के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं.
ट्रंप ने वियतनामी लीडर से टैरिफ पर की बात
रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रंप ने वियतनाम के सुप्रीम लीडर से टैरिफ मामले को लेकर फोन पर बात की थी. समझौता नहीं होने के बावजूद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर डील का ऐलान कर दिया. ऐसी किसी भी कंट्रोवर्सी से बचने के लिए पीएम मोदी ने बात करने से बचना का रास्ता अपनाया है.
ये भी पढ़ें