अन्तराष्ट्रीय

Velina Tchakarova on US Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी को 4 बार किया फोन, कॉल ना उठाने पर…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते कुछ दिनों में कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करने की कोशिश की है. राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से बात करने की कोशिशें ऐसे समय में की हैं, जब दोनों देशों के रिश्ते टैरिफ मुद्दे पर तनावग्रस्त बने हुए हैं. 

जर्मन अखबार फ्रैंकफर्टर अल्गेमाइन (FAZ) ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा करते हुए कहा कि टैरिफ मुद्दे पर ट्रंप ने अपने सभी विरोधियों को हरा दिया, लेकिन भारत को वो नहीं हरा पाए. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद एक्सपर्ट का कहना है कि ये भारत के कड़े रुख का संकेत है.

विएना की रणनीतिकार ने क्या बताया 
विएना की रहने वालीं जियोपॉलिटिकल रणनीतिकार वेलिना चाकरोवा ने जर्मन अखबार के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत ने ऐसा कर बहुत साफ संदेश देने की कोशिश की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जर्मन एफएजेड कहता है कि ट्रंप ने पीएम मोदी से 4 बार कॉल पर बात करने की कोशिश की और सभी कॉल रिजेक्ट कर दी गईं. हालांकि, भारत ने ऐसे कॉन्टेक्ट से इनकार किया है. साफ है पीएम मोदी ने ट्रंप के ट्रैप से बचने के लिए ड्रैगन बियर (चीन और रूस) की ओर रुख किया है. 

जर्मन अखबार का बड़ा दावा
जर्मन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत से इनकार किया. साथ ही अमेरिकी डेलीगेशन को भी भारत में आने की इजाजत देने से इनकार कर दिया. अखबार ने लिखा है कि पीएम मोदी को ट्रंप के बर्ताव से बहुत ज्यादा बुरा महसूस हुआ है. यही वजह है कि उन्होंने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए साफ किया कि वो अमेरिका के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं.

ट्रंप ने वियतनामी लीडर से टैरिफ पर की बात
रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रंप ने वियतनाम के सुप्रीम लीडर से टैरिफ मामले को लेकर फोन पर बात की थी. समझौता नहीं होने के बावजूद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर डील का ऐलान कर दिया. ऐसी किसी भी कंट्रोवर्सी से बचने के लिए पीएम मोदी ने बात करने से बचना का रास्ता अपनाया है. 

ये भी पढ़ें

India On US Tariff: ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच भारत ने लिया बड़ा फैसला, अब कॉटन का इम्पोर्ट 3 महीने के लिए रहेगा ड्यूटी फ्री



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button