राज्य

Candle march of Mahila Congress against SIR in Sikar | सीकर में SIR के खिलाफ महिला कांग्रेस का…

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने गुरुवार शाम को सीकर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और भाजपा के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च जाट बाजार से शुरू होकर कल्याण सर्किल तक पहुंचा। जहां महिलाओं ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ और ‘बीजेपी मुर्दाबाद’ के नारे लगाकर क

.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला ने कहा- SIR के नाम पर बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लाखों मतदाताओं, खासकर दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के वोट काटे जा रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 अगस्त को संसद में इस मुद्दे को उठाकर बीजेपी की सत्ता हासिल करने की रणनीति का खुलासा किया था। बीजेपी वोट चोरी के दम पर सत्ता में बनी हुई है। SIR प्रक्रिया लोकतंत्र पर हमला है।

कैंडल मार्च निकालती हुई महिलाएं।

अंकित पारीक सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुए मतदाता सूची से नाम हटाने की प्रक्रिया को संविधान विरोधी बताया। उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग निष्पक्षता के साथ काम करे और वोट चोरी की साजिश को रोके। मार्च में शामिल महिलाओं ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि वे अपने मताधिकार की रक्षा के लिए हर मंच पर लड़ेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button