मनोरंजन

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने करवाई कुनिका और गौरव के बीच बहस, फिर बाहर बैठकर सबके साथ लिए मजे

बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है और शो में शुरुआत से ही खूब धमाल देखने को मिल रहा है. हर कोई पहले दिन से ही किसी न किसी बात पर लड़ने के लिए तैयार बैठा है. बिग बॉस में आईं इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल खूब वायरल हो रही हैं. लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. उनकी बातें सुनकर हर कोई बस ये कह रहा है कि ये कितना फेंकती हैं. मगर अब तान्या ने अपना गेम खेलना शुरू कर दिया है. उन्होंने अब कंटेस्टेंट में आपस में लड़ाई करवाना शुरू कर दिया है. तान्या ने कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना के बीच लड़ाई छिड़वा दी है.

बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें तान्या कुनिका को जरा ली तिल्ली लगाकर चली जाती हैं जिसके बाद उनकी और गौरव की बहस शुरू हो जाती है. गौरव उन्हें समझाने की कोशिश भी करते हैं मगर वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होती हैं.

कुनिका और गौरव में हुई लड़ाई
वीडियो में तान्या कुनिका को आकर कहती हैं कि ‘मुझे लगता है शो में सबसे ज्यादा क्लोज बॉन्डिंग आप दोनों की है.’ उसके बाद कुनिका कहती हैं- ‘ये गलतफहमी है, मुझे भी ये ही बोला गया था.’ ये बोलकर तान्या वहां से चली जाती हैं और बाहर बैठकर लड़ाई के मजे लेती हैं. गौरव कुनिका ने कहते हैं- ‘वो आपके दिमाग में जहर भर रही है.’ कुनिका को फिर गुस्सा आ जाता है और वो कहती हैं- ‘कुछ भी कर रही हो यार. एक तरफ से ये मम्मी-मम्मी, पहली बात तो मैं किसी की मम्मी हूं नहीं. अगर आप ऐसा कहते हैं तो आपमें उतने गट्स होने चाहिए कि आप मुझे उस इंसान की तरह ट्रीट करें जिसकी रिस्पेक्ट आप मुझे दे रहे हैं.’


मेरी पीठ पीछे मत खेलो
कुनिका आगे गुस्सा में कहती हैं- ‘मेरी पीठ पीछे गेम मत खेलो. अब आएगा असली मजा गेम में.’ गौरव बीच में बोलने की कोशिश करते हैं मगर कुनिका उन्हें बोलने नहीं देती हैं. वहीं तान्या गार्डन एरिया में बैठकर लड़ाई का मजा लेती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: हेमा मालिनी को सेट पर घमंडी समझते थे हीरो, एक्ट्रेस बोलीं- बिना मतलब क्यों बोलना है?



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button