Emotional skills development program in school Sirohi Rajasthan | स्कूल में भावनात्मक कौशल…

सिरोही में पीएमश्री स्कूल की छात्राओं ने भावनात्मक कौशल का किया प्रदर्शन।
सिरोही के पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में छात्राओं के लिए भावनात्मक कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल हीरा खत्री और पीएमश्री योजना प्रभारी गोपाल सिंह राव के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
.
कक्षा 6 से 8 की छात्राओं को प्रभारी रमेश कुमार मेघवाल और सहायक चन्द्रकांता चौहान ने विभिन्न भावनाओं के चित्र दिखाए। छात्राओं ने इन चित्रों से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। अभिनय के माध्यम से उन्होंने हर्ष, दुख और क्रोध जैसी भावनाओं को समझा।
छात्राओं ने चित्रों के जरिए हर्ष, दुख और क्रोध जैसी भावनाओं को समझा।
कक्षा 9 से 12 की छात्राओं ने सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इनमें पूनम, मानसी, पूजा कुमारी, रक्षा माली और दीपिका माली प्रमुख रहीं। गतिविधि प्रभारी श्रद्धा सिंदल और कुसुम परमार के मार्गदर्शन में छात्राओं ने शिक्षा में सहानुभूति के महत्व पर निबंध लिखे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ व्याख्याता अनीता चौहान, शर्मिला डाबी, महेंद्र कुमार प्रजापत, देवी लाल, दिनेश कुमार सुथार और सोनल राठौड़ का विशेष योगदान रहा।