शिल्पा शेट्टी की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें: 50 की उम्र में भी 25 की लगती है ये हसीना

शिल्पा शेट्टी के इस लुक मे वे एक माज़ा का बोतल लग रहीं हैं. उन्होंने येलो शेड का पैंटसूट पहना है, जिसमें ब्लेज़र और मैचिंग पैंट्स शामिल हैं. यह एक मोनोक्रोम लुक दे रहा है. उनके खुले बाल, न्यूड मेकअप, सिंपल ज्वेलरी और घड़ी के साथ यह आउटफिट एक मॉडर्न, क्लासी और पावरफुल वाइब दे रहा है.
इस लुक में शिल्पा बेहद ट्रेडिशनल अंदाज़ मे दिखाई दे रहा है. उन्होंने डार्क रेड रंग का शानदार ड्रेप-स्टाइल आउटफिट पहना है, जिस पर गोल्डन कढ़ाई और डिटेलिंग की गई है. उनके ब्लाउज़ पर किए गए बारीक काम और दुपट्टे जैसी पल्लू स्टाइलिंग इस ड्रेस को थोड़ा अलग लुक दे रही है. खुले, वेवी बाल और हल्के ग्लैम मेकअप के साथ माथे पर छोटा सा मांगटीका उनके लुक में ट्रेडिशनल चार्म ऐड कर रहा है. हाथों में चूड़ियां और अंगूठियां उनके इंडियन एथनिक लुक को पूरा कर रही हैं.
इस तस्वीर में शिल्पा ने व्हाइट रंग का फ्लोई गाउन पहना है. गाउन मे हाई-नेक स्टाइल और पर्ल डिटेल्स हैं. हाथ में मैचिंग क्लच, मोती जैसी ब्रैसलेट, सिंपल और नैचुरल मेकअप और वेवी बाल बाल उनके इस मिनिमल लुक को बैलेंस कर रहे हैं.
इस लुक में शिल्पा एक ट्रेडिशनल राजस्थानी पोषक मे नजर आ रहा है. उन्होंने हल्के गुलाबी रंग की कढ़ाईदार पोषक पहनी है, जिस पर सिल्वर वर्क है. ट्रेडिशनल राजस्थानी ज्वेलरी जैसे मांगटीका, नथ, चोकर नेकलेस, हाथों में चूड़ियां और बाजूबंद उनके इस लुक को एक परफेक्ट पारंपरिक देसी लुक दे रहे हैं. न्यूड मेकअप और खुले बाल के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया हैं.
इस लुक में शिल्पा ने ब्लैक एंड व्हाइट कॉन्ट्रास्ट वाला क्रॉप जैकेट स्टाइल टॉप पहना है, जिसमें गोल्डन बटन और वाइट बॉर्डर डिटेलिंग है. इसके साथ मैचिंग स्कर्ट और यूनिक ड्रेप स्टाइल उनकी फिटनेस और फिगर को खूबसूरती से दिखा रहा है. हेयरस्टाइल में मेसी बन और शार्प विंग्ड आईलाइनर उनके पूरे लुक को और ज्यादा एजी बना रहा ह. यह लुक काफी एक्सपेरिमेंटेशन है.
इस फोटो में शिल्पा ने रेड कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी है, जिसकी बॉर्डर पर गोल्डन और डार्क शेड्स की डिटेलिंग है. साड़ी के साथ उन्होंने बैकलेस ब्लाउज पेयर किया है. बालों को हल्के कर्ल के साथ पोनीटेल में बांधकर और बड़े झुमके पहनकर उन्होंने अपने इस लुक को पूरा किया हैं.
इस लुक में शिल्पा एक चॉकलेट लुक सर्व कर रही है. उन्होंने डार्क ब्राउन शेड का स्ट्रैपलेस गाउन पहना है, जिसका लेदर बॉडी फिटेड टॉप और बेल्ट उनकी फिगर को खूबसूरती से दिखा रहा है. गाउन मे सिक्विन वर्क वाला शाइनी स्कर्ट है. लंबे फ्लोई डिटेल्स आउटफिट को एक ड्रामेटिक टच दे रहे हैं. खुले बाल और मिनिमल ज्वेलरी के साथ उन्होंने इस पूरे लुक को स्टाइल किया है.
शिल्पा का ये अंदाज काफी देसी है. इस लुक मे उन्होंने मस्टर्ड येलो कलर का खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट पहना है, जिसमें सिल्वर कढ़ाई और बॉर्डर की डिटेलिंग है. ब्लाउज का डिजाइन और फ्लोई स्कर्ट उनके लुक को मॉडर्न टच दे रहा है. गले में स्टोन चोकर नेकलेस, मैचिंग ज्वेलरी, खुले बाल और हल्का मेकअप शिल्पा के इस इंडियन एथनिक लुक को पूरा कर रहा हैं.
इस लुक में शिल्पा ने रेड कलर का पैंटसूट पहना है. आउटफिट मे फिटेड ब्लेज़र और फ्लेयर्ड पैंट्स हैं. खुले वेवी बाल, बोल्ड आई मेकअप, ब्लैक हील्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ उन्होंने इस लुक को स्टाइल किया है.
शिल्पा इस तस्वीर में ऑल ऑफ-व्हाइट लुक कैरी किया है. उन्होंने ऑफ-व्हाइट साड़ी के साथ हैवी और मॉडर्न डिज़ाइन वाला ब्लाउज पहना है, जिसमें फ्रिंज स्टाइल की डिटेलिंग है. ट्रेडिशनल मांग टीका, हाथों में पहना गया स्टेटमेंट ज्वेलरी पीस, खुले वेवी बाल और न्यूड मेकअप उनके लुक को एक मॉडर्न और ट्रेडिशनल वाइब दे रहा है.
Published at : 28 Aug 2025 12:57 PM (IST)