नया स्मार्टफोन के साथ ही खरीद लें ये एक्सेसरीज, नुकसान होने का भी डर नहीं, मजा भी होगा दोगुना

इन दिनों एक के बाद एक लगातार नए फोन लॉन्च होते जा रहे हैं. कुछ दिन पहले गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च हुई थी और अगले महीने ऐप्पल अपनी नई आईफोन 17 सीरीज लाने वाली है. ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ एक्सेसरीज लेना भी फायदे का सौदा रहेगा. स्क्रीन प्रोटेक्टर जैसी एक्सेसरी जहां फोन को नुकसान होने से बचाएगी तो हेडफोन आपके गाने सुनने और मूवीज देखने का मजा दोगुना कर देंगे.
स्क्रीन प्रोटेक्टर और कवर
स्क्रीन प्रोटेक्टर और कवर जैसी एक्सेसरीज किसी भी स्मार्टफोन के लिए जरूरी है. कम दामों में आने वाली ये एक्सेसरीज फोन को बड़े नुकसान से बचा सकती हैं. इसलिए हमेशा अच्छी क्वालिटी के स्क्रीन प्रोटेक्टर और कवर में निवेश जरूर करें. फोन को नुकसान होने से बचाने के साथ-साथ ये उसकी कंडीशन को भी खराब होने से बचा सकते हैं.
पावर और चार्जिंग एक्सेसरीज
ऐप्पल जैसी कई कंपनियां अपने फोन के साथ चार्जिंग एडेप्टर नहीं देतीं. अगर आपके फोन के साथ भी एडेप्टर नहीं आया है तो अच्छी क्वालिटी का एडेप्टर खरीदना सही रहता है. अगर एडेप्टर फोन के कंपेटिबल नहीं है तो यह चार्जिंग को स्लो करने के साथ-साथ बैटरी की लाइफ को भी कम कर सकता है. इसलिए कंपेटिबल और हाई क्वालिटी वाला एडेप्टर खरीदना जरूरी हो जाता है. अगर आपका ज्यादातर समय सफर में गुजरता है तो पावर बैंक पर निवेश करना भी फायदे का सौदा हो सकता है.
ऑडियो एक्सेसरीज
अगर आपने म्यूजिक, गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए फोन खरीदा है तो ऑडियो एक्सेसरीज लेना न भूलें. इयरबड्स और हेडफोन गाने सुनने से लेकर फिल्म देखने के अनुभव को शानदार बना देते हैं. आजकल इयरबड्स और हेडफोन के कई ऑप्शन मार्केट में मौजूद हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से कोई भी चुन सकते हैं. इसके अलावा फोन स्टैंड लेना भी आपको परेशानी से बचा सकता है.
ये भी पढ़ें-
उम्र से पहले ही बूढ़ा कर देगा Smartphone, रिसर्च में सामने आई चौंका देने वाली जानकारी