Ten symptoms Paryushan festival begins | दश लक्षण पर्युषण पर्व का आगाज: डूंगरपुर में जैन समाज…

दिगंबर जैन समाज के दश लक्षण पर्युषण पर्व के पहले दिन को उत्तम क्षमा दिवस के रूप में मनाया गया।
दिगंबर जैन समाज के दश लक्षण पर्युषण पर्व का गुरुवार से आगाज हो गया है। इसी के तहत जिलेभर के जिनालयों में पर्युषण पर्व के पहले दिन को उत्तम क्षमा दिवस के रूप में मनाया गया। बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु जिनालयों में पहुंचे और भगवान नेमिनाथ का अभिषेक कि
.
दिगंबर जैन समाज के दश लक्षण पर्युषण पर्व के तहत जिले भर के जैन समाज ने आज अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और आज पहला दिन उत्तम क्षमा दिवस के रूप में मनाया । सभी दिगंबर जैन मंदिरों में भगवान नेमीनाथ का अभिषेक का दौर चला। वहीं, महिलाओं ने भी मन्दिर में पूजा अर्चना की।
जिला मुख्यालय पर सुबह शामलाजी ऊंडा मन्दिर में पर्युषण पर्व शुरू होने के साथ ही जैन समाज का ध्वजारोहण हुआ और इसके पश्चात जिनालयों में जैनी अपने पारंपरिक वेशभूषा में मन्दिर में पूजा अर्चना करते नजर आए। आगामी 10 दिनों तक दिगंबर जैन समाज की ओर से विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे और तपस्वी व्रत और तप वंदना करेंगे।