अन्तराष्ट्रीय

Minneapolis Shooting: | America Minneapolis Catholic School Terrorist attack Nuke India written…

अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में कैथोलिक स्कूल में बुधवार (27 अगस्त 2027) को आतंकी हमला हुआ. शुरुआती जांच के बाद FBI ने गोलीबारी को आतंकी वारदात से जोड़ते हुए कहा है कि हमले के पीछे घरेलू आतंकवाद और धार्मिक नफरत है. 

मिनियापोलिस में स्कूल में बुधवार (27 अगस्त 2027) को गोलीबारी से हड़कंप मच गया था. प्रार्थना के दौरान चर्च की खिड़कियों से अंदर बैठे बच्चों पर गोलियां बरसाईं गई थी. हमले में 2 बच्चों की मौत हुई जबकि 17 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. बाद में हमलावर ने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.

क्या है Nuke India का मतलब?
शूटर की बंदूकों पर न्यूक इंडिया और माशा अल्लाह लिखा था. शूटर की बंदूक की मैगजीन पर ट्रंप को लेकर भी शब्द लिखे गए थे. इसमें लिखा था कि ‘डोनाल्ड ट्रंप को मार डालो इसके साथ ही इजरायल का पतन होना चाहिए जैसे मैसेज भी लिखे थे. Nuke India का अर्थ है इंडिया पर न्यूक्लियर अटैक करो. माना जा रहा है कि किसी कट्टरपंथी इस्लामिक विचारधारा से प्रभावित था शूटर.

हमले से पहले पोस्ट किया वीडियो
हमले से पहले वेस्टमैन ने अपने नाम से यूट्यूब चैनल पर वीडियो डाले थे. वीडियो में उसने राइफल, शॉटगन और पिस्टल जैसे हथियारों का जखीरा दिखाया. उसने कहा कि यह छोटा हथियार मेरे लिए है, अगर जरूरत पड़ी तो इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं हथियारों पर लिखे नारे उसकी कट्टर मानसिकता को उजागर करते हैं. वीडियो में उसने दो जर्नल का जिक्र किया, जिसमें एक 60 पन्नों का और दूसरा 150 पन्नों का था, जो पूरी तरह सिरिलिक भाषा में लिखा था. अधिकारियों का मानना है कि यह जर्नल उसकी हिंसक विचारधारा और नफरत का सबूत है.

ट्रांसजेंडर पहचान और राजनीतिक एंगल
रॉबिन वेस्टमैन एक ट्रांसजेंडर था. हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रांसजेंडर अधिकारों पर प्रतिबंधात्मक फैसले लिए थे. माना जा रहा है कि इन नीतियों ने वेस्टमैन के अंदर और गुस्सा भरा. हथियारों पर ट्रंप को मारने की धमकी उसके राजनीतिक विरोध को भी दिखाती है.

ये भी पढ़ें:  पुतिन से नाराजगी और रूस पर प्रतिबंधों के बीच अमेरिका का बड़ा फैसला, क्यों दे दी हीरे वाली डील को मंजूरी? जानें



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button