प्रेग्नेंसी में बीवी को छोड़ा अकेले, अब बेटी और एक्स-वाइफ के साथ गणेश चतुर्थी मना रहे राजीव सेन

एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन अक्सर खबरों में रहते हैं. कभी दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे होते हैं तो कभी साथ में फेस्टिवल और फंक्शन सेलिब्रेट कर रहे होते हैं. उनके फैंस भी ये देखकर काफी कंफ्यूज हैं. कुछ समय पहले जब चारु बीकानेर शिफ्ट हुई थीं, तब भी राजीव और उनके बीच अनबन की खबरें आई थीं.
राजीव और चारु ने 2019 में शादी की थी और 2023 में बुरे नोट पर तलाक लिया था. उनका रिश्ता खबरों में रहा. उन्होंने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे.
अब राजीव और चारु को साथ में गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करते हुए देखा गया. इस दौरान राजीव की मां भी साथ थी. वो लोग चारु के होमटाउन बीकानेर गए थे. यहां से उन्होंने व्लॉग बनाया था.
चारु ने राजीव पर लगाए थे ये आरोप
चारु ने राजीव पर आरोप लगाया था कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तो राजीव उन्हें अकेला मुंबई में छोड़कर दिल्ली चले गए थे. इसका राजीव ने भी जवाब दिया था. राजीव ने कहा था कि चारु ने जो आरोप लगाया था, ‘मैं महीनों उन्हें प्रेग्नेंसी में छोड़कर दिल्ली चला गया था. आप पुराने वीडियो देखिए, मैं उनके साथ पुरे प्रेग्नेंसी फेज में था. चाहे वो डॉक्टर विजिट हो, या रुटीन चेकअप हो. मैं उनके साथ था. बल्कि चारु लेट नाइट तक दोस्तों के साथ रहती थी और हमें पता नहीं होता था कि वो कहा हैं.’
रोते-रोते चारु ने खोली थी पोल
सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में चारु ने रोते-रोते अपने दुख बताए थे. चारु ने कहा था कि उनकी प्रेग्नेंसी मुश्किल से गुजरी थी. चारु ने कहा था कि राजीव पूरे दिन बाहर रहते थे. देर रात घर लौटते थे. चारु ने कहा था कि राजीव बिल्कुल भी उनका ख्याल नहीं रखते थे. चारु ने कहा था कि राजीव उन पर शक करते थे. राजीव ने चारु और ड्राइवर के बीच रिश्ते को लेकर भी आरोप लगाए थे. चारु ने कहा था कि अगर वो किसी से बात भी करती थीं तो राजीव शक करते थे.
चारु ने लगाया था राजीव पर हाथ उठाने का आरोप
इसके अलावा चारु ने ये भी आरोप लगाया था कि राजीव ने एक-दो बार उनपर हाथ उठाया. चारु ने कहा था- राजीव अब्यूसिव हैं, उन्हें बहुत गुस्सा आता है. वो गालियां देकर चले जाते थे.