6 youths drowned in Jalore river were taken out after 40 hours | जालोर नदी में डूबे 6 युवक 40…

जालोर के सायला थाना क्षेत्र के आसाणा गांव में मंगलवार की शाम करीब 4 बजे 2 सगे भाई समेत 6 दोस्त नदी में बह गए थे। इन सभी के शवों को गुरुवार सुबह 10 बजे बाहर निकाल दिया गया है।
.
इन सभी की तलाश के लिए 40 घंटे तक चार टीमों ने रेस्क्यू कर इन सभी के शवों को बाहर निकाला। सुबह तीन लोगों के और शव मिले, जिसके बाद पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
6 दोस्तों की पानी में उतरते हुए की अंतिम तस्वीर।
मंगलवार शाम को हुआ था हादसा
ये हादसा सायला के आसाणा गांव में मंगलवार शाम करीब 4 बजे दो सगे भाई समेत 6 दोस्त नदी में नहाते हुए डूब गए थे।सूचना पर पुलिस ने 5 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो देर रात 11 बजे तक चला।
बुधवार सुबह फिर सर्च अभियान शुरू हुआ। सुबह 10.30 बजे एक युवक का शव मिला। आधे घंटे बाद 11 बजे दो शव निकाल लिए गए थे। दोपहर 2 बजे चौथे युवक का शव बरामद हुआ। जइसके बाद अन्य दो युवकों को रात 9 बजे तक सर्च के दौरान भी शव नहीं मिले तो ऑपरेशन को बंद कर दिया था। गुरुवार को फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुबह 10 बजे तक श्रवण और मोडाराम के शवों को भी निकाल लिया गया था।
ऐसे हुई घटना
बोलेरो कार (नंबर- GJ 27 EF 7545) में 6 युवक कल शाम नदी किनारे पहुंचे थे। इसके बाद सभी युवक एक दूसरे का हाथ पकड़कर नदी में उतर गए। उन्होंने नदी पार की और दूसरे किनारे से वे लोग वापस लौटते समय पानी के वेग के साथ बह गए थे। इस हादसे में जगताराम पुत्र जेपाराम मेघवाल, मनोहर सिंह पुत्र चेलसिंह राजपूत, जितेंद्रसिंह पुत्र चेलसिंह राजपूत, श्रवण कुमार पुत्र ताराराम मेघवाल, उमाराम पुत्र चेलाराम मेघवाल और श्रवण कुमार पुत्र मोडाराम देवासी की मौत हो गई थी।