पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंचेगा… पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की भविष्यवाणी ने सभी…

क्रिकेट एशिया कप में कुल 8 टीमें खेलेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप (4-4) में बांटा गया है. टूर्नामेंट शुरू होने में अब करीब 10 दिन का समय बचा है, ऐसे में सभी इसको लेकर प्रेडिक्शन कर रहे हैं. एशिया कप के फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी? इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भविष्यवाणी की लेकिन उनके अनुसार पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के साथ दूसरी फाइनलिस्ट टीम कौन सी होगी.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं, पूरी संभावना है कि इस ग्रुप से यही दोनों टीमें सुपर 4 में जाएंगी. ग्रुप स्टेज में भारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को है, अगर दोनों सुपर-4 में पहुंची तो दूसरा मैच इन दोनों टीमों के बीच 21 सितंबर को होगा.
सुपर 4 की टॉप 2 टीमों के बीच एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इसको लेकर सभी भविष्यवाणी कर रहे हैं. कोई बता रहा है कि टॉप 4 टीमें कौन होंगी तो कोई बता रहा है कि फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया को नहीं लगता कि इस बार पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचेगी.
एशिया कप 2025 की फाइनलिस्ट टीम कौन सी होंगी?
अपने यूट्यूब चैनल पर भारत और पाकिस्तान के स्क्वाड पर चर्चा करते हुए दानिश कनेरिया ने ये बड़ा बयान दिया. उनके अनुसार इस बार टीम इंडिया और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप का फाइनल मैच हो सकता है. यही नहीं बासित अली भी पाकिस्तान टीम और कप्तान की आलोचन कर चुके हैं.
दानिश कनेरिया ने कहा, “टीम इंडिया मजबूत है और वह एक बार फिर खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. लेकिन इस बार अफगानिस्तान ऐसी टीम होगी, जो मजबूत टक्कर देगी. मुझे लगता है कि इस बार एशिया कप का फाइनल भारत और अफगानिस्तान के बीच हो सकता है. मैं समझता हूं कि पाकिस्तान टीम को अफगानिस्तान से संभलकर रहना होगा, अफगानिस्तान एक बड़ी चुनौती होगी.
भारतीय टीम पाकिस्तान को आसानी से हरा देगी- कनेरिया
दानिश कनेरिया ने 14 सितंबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच की भी भविष्यवाणी की. उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि बड़ा मैच होगा लेकिन पूरा यकीन है कि इस मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान को आसानी से हरा देगी. टीम इंडिया के स्क्वाड में काफी मजबूत प्लेयर्स हैं और वह खिताब जीतने की भी मजबूत दावेदार है.