देशभर में गुप्ता बंधुओं के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी, दक्षिण अफ्रीका सरकार की गुजारिश पर…

मशहूर गुप्ता बंधुओं और उनके सहयोगियों के कई ठिकानों पर मंगलवार (26 अगस्त, 2025) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की. हैदराबाद में भी छापेमारी की गई. इसके अलावा दिल्ली से आई टीम ने देहरादून में उनके निवास पर कई घंटे तक छापामार कार्रवाई की.
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गुप्ता बंधुओं से पूछताछ करने आई प्रवर्तन निदेशालय की टीम दिल्ली वापस लौट गई है. इस दौरान दोनों भाइयों में से ईडी की टीम एक से ही पूछताछ कर पाई. बताया जा रहा है कि एक भाई अस्पताल में भर्ती है. यहां से कुछ दस्तावेज ईडी की टीम अपने साथ ले गई है.
ईडी की टीम ने कहां-कहां की छापेमारी
अगरतला में ईडी ने गुप्ता बंधुओं और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर मंगलवार को छापे मारे थे. ईडी की टीम ने देहरादून पहुंचकर यहां उनके निवास पर कई घंटों तक पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार, दोनों भाइयों में से सिर्फ एक से ही ईडी की टीम पूछताछ कर पाई, क्योंकि दूसरा भाई बीमार है. हालांकि, ईडी ने अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और न ही केंद्रीय जांच एजेंसी की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी किया गया है.
दक्षिण अफ्रीका सरकार की गुजारिश पर हो रही कार्रवाई
बताया जा रहा है कि गुप्ता बंधुओं के खिलाफ यह कार्रवाई दक्षिण अफ्रीका सरकार की गुजारिश पर की गई है. गुप्ता बंधुओं की संपत्तियां जांच के दायरे में हैं. दोनों भाइयों का नाम पिछले साल साहनी बिल्डर आत्महत्या के मामले में भी सामने आया था. लगातार कई वर्षों से विवादों में चले आ रहे गुप्ता बंधुओं के खिलाफ लगातार केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय रही हैं.
इनमें अब ईडी के छापे उनके लिए आने वाले समय में बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि ईडी ने उनके बैंक खातों और अन्य संपत्तियों के दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं.
ये भी पढ़ें