अपराध

married daughter stole father car to smoke chitta woman buys heroin worth 90 thousand

ANI

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की एक विवाहित महिला ने अपने पिता की कार कथित तौर पर चुराई और उसे ‘चिट्टा’ (हेरोइन) खरीदने के लिए 90 हजार रुपये में बेच दिया।

नशा शरीर के साथ साथ हमारे समाज के लिए भी बेहद खतरनाक चीज है। नशे की लत से जूझ रहे इंसान का विवेक खत्म हो जाता है। शायद इसी लिए अपराधों की संख्या को अगर देखा जाए उसमें सबसे ज्यादा अपराधों को अंजान नशे में ही दिया जाता है। इसी नशे की लत में एक महिला ने घरेलू स्तर पर एक अपराध किया है। 

इसे भी पढ़ें: सीडीएस ने दिल्ली में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित प्रदर्शनी का दौरा किया

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की एक विवाहित महिला ने अपने पिता की कार कथित तौर पर चुराई और उसे ‘चिट्टा’ (हेरोइन) खरीदने के लिए 90 हजार रुपये में बेच दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला चार साल के बच्चे की मां है और उसका शिमला में विवाह हुआ था, जहां उसका ससुराल है लेकिन वह यहां अपने मायके में रहती थी।

इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु जा रहे शख्स के बैग से जबलपुर हवाई अड्डे पर दो कारतूस बरामद, गिरफ्तार


महिला के पिता ने 28 जून को पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि उनकी बेटी नशे की आदी है और वह उनकी कार लेकर घर से भाग गई थी।
उन्होंने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिनों बाद लौट आई और कार के बारे में अनभिज्ञता जताने लगी। हालांकि, पुलिस पूछताछ में महिला ने एक पुरुष मित्र की मदद से गाड़ी चुराकर पंजाब के जालंधर में बेचने की बात कबूल कर ली।
कार को हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज से जब्त किया गया है।

अन्य न्यूज़



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button