बिजनेस

PM Jan Dhan Yojana Update | PMJDY Bank Account Details | प्रधानमंत्री जन धन योजना के 11 साल…

नई दिल्ली1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज यानी 28 अगस्त को प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के 11 साल पूरे हो गए हैं। ये स्कीम 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई थी। इस योजना के तहत अब तक 56.16 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले गए हैं। 56% जन धन खाते महिलाओं के हैं।

हम आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में बता रहे हैं…

सवाल 1: ये जन धन योजना क्या है?

जवाब: जन धन योजना यानी प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) भारत सरकार की एक स्कीम है, जो 2014 में शुरू हुई थी। इसका मकसद है कि देश के हर उस इंसान के पास बैंक खाता हो, जो अब तक बैंकिंग सिस्टम से बाहर था। खासकर गरीब, गाँव वालों, मजदूरों और जिनके पास पैसे कम हैं, उनके लिए ये योजना लाई गई। इसके तहत जीरो बैलेंस खाता खोला जा सकता है, यानी खाता खोलने के लिए जेब में एक भी पैसा नहीं चाहिए।

10 साल में 4 गुना हुए जन धन अकाउंट

साल अकाउंट की संख्या
2015 14.72 करोड़
2017 28.17 करोड़
2019 35.27 करोड़
2021 42.20 करोड़
2013 48.65 करोड़
2015 56.16 करोड़

सवाल 2: ठीक है, लेकिन इस योजना में मिलता क्या-क्या है?

जवाब: जन धन योजना में कई चीजें मिलती हैं:

  • जीरो बैलेंस खाता: बिना पैसे जमा किए बैंक खाता खोल सकते हो।
  • रुपे डेबिट कार्ड: खाते के साथ मुफ्त में रुपे कार्ड मिलता है, जिससे तुम ATM से पैसे निकाल सकते हो या दुकानों पर पेमेंट कर सकते हो।
  • 2 लाख का दुर्घटना बीमा: खाताधारक को जारी किए गए रुपे कार्ड के साथ 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है।
  • ओवरड्राफ्ट की सुविधा: इस खाते पर 10,000 रुपए तक का ओवरड्राफ्ट (उधार) ले सकते हैं।
  • डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT): सरकार की सब्सिडी, जैसे गैस सब्सिडी या दूसरी योजनाओं के पैसे, सीधे तुम्हारे खाते में आते हैं।
  • ब्याज की सुविधा: बचत पर ब्याज भी मिलता है, जैसा कि आम तौर पर बैंक खातों में मिलता है।

सवाल 3: ये खाता कौन खोल सकता है?

जवाब: ​​​​​​ इस योजना के तहत, जिन लोगों के पास कोई अन्य खाता नहीं है, वे किसी भी बैंक शाखा या बैंक मित्र के जरिए खाता खोल सकते हैं।

सवाल 4: ये खाता कैसे खोलें? जवाब: खाता खोलना तो बिल्कुल आसान है। बस ये चीजें चाहिए:

  • आधार कार्ड: ये सबसे जरूरी है। अगर आधार नहीं है, तो वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या कोई और सरकारी ID चलेगा।
  • पता और पहचान का सबूत: आधार में अगर पता है, तो वही काफी है। नहीं तो बिजली बिल, राशन कार्ड या ऐसा कुछ और दे सकते हो।
  • पासपोर्ट साइज फोटो: 1-2 फोटो चाहिए होंगी।

बस, नजदीकी बैंक, पोस्ट ऑफिस या फिर किसी बैंक मित्र (BC) के पास जाओ, फॉर्म भरो, और खाता खुल जाएगा। अब तो कई जगह ऑनलाइन भी खाता खोलने की सुविधा है। ये खाता कोई भी व्यक्ति खोल सकता है।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button