सलमान से रकुल और जैकलीन तक, बप्पा की भक्ति में लीन हुए सितारे, धूमधाम से मनाया गणेश चतुर्थी का…

मुंबई नगरी 10 दिन तक चलने वाले गणपति उत्सव में लीन हो चुका है. बीते दिन गणेश चतुर्थी के मौके पर भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा को अपने घर लाए और गणपति की स्थापना के बाद इन सितारों ने धूमधाम से त्योहार मनाया. वहीं सलमान से लेकर सारा अली खान और जैकलीन फर्नांडीज तक के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सलमान खान ने परिवार के साथ मनाई गणेश चतुर्थी
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता के घर पर गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया. इस दौरान पूरा खान परिवार साथ नजर आया. सलमान खान सहित पूरे परिवार ने गणपति की आरती भी की.
सोनाली बेंद्रे ने भी शेयर की गणपति उत्सव की तस्वीर
सोनाली बेंद्रे ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर पर गणपति की स्थापना की है. एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर अपने सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. फोटो में सोनाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अभिनेत्री इस दौरान फूलों की सजावट के बीच विराजमान बप्पा से आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं.
सारा अली खान ने शूटिंग के दौरान सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी
सारा अली खान ने घर से दूर अपने किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने गणेश चतुर्थी का त्योरा शूटिंग के दौरान ही मनाया. उन्होंने इसकी तस्वी भी अपने इंस्टा पर शेयर की है. फोटो में सारा फ्लोरेसेंट कलर के सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं. वे छोटे से गणपति के सामने हाथ जोड़े बैठी हुई नजर आ रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा,’गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, आज घर की याद आ रही है, लेकिन काम करने और वो करने के लिए शुक्रगुज़ार हूं जो मुझे सबसे ज़्यादा पसंद है. शुक्रिया बप्पा, मुझे वो सब देने के लिए जो आपके पास है.”
हेमा मालिनी ने बेटी ईशा संग सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपनी बेटी ईशा देओल संग गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया. अभिनेत्री ने अपने घर पर गणपति स्थापित किए हैं. मां-बेटी की जोड़ी इस दौरान बप्पा की मूति के सामने हाथ जोड़े हुए नजर आईं.
निमरत कौर ने पंडाल पहुंचकर बप्पा के किए दर्शन
अभिनेत्री निमरत कौर गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई में जीएसबी सेवा मंडल पहुंची थीं यहां उन्होंने बप्पा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी और तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “आला रे आला!!! गणपति बप्पा मोरया.”
रकुल ने घर पर सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी
रकुल प्रीत सिंह ने अपने पति जैकी भगनानी और परिवार संग अपने घर पर गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया. उनके घर पर हुए सेलिब्रेशन में कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं.
दीया मिर्जा ने बेटे संग मनाया त्योहार
दीया मिर्जा ने अपने घर पर गणपति उत्सव मनाया. एक्ट्रेस ने अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना की है. इस दौरान बेटे संग बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए एक्ट्रेस ने प्यारी तस्वीर भी शेयर की है.
जैकलीन फर्नांडीस ने भी गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ने भी अपने घर पर गणपति की स्थापना की है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर कई तस्वीरें शेयर कर अपने गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की झलक भी दिखाई है. एक वीडियो में एक्ट्रेस बप्पा की आरती करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं तस्वीर में जैकलीन बप्पा को फूल अर्पित करती दिख रही हैं. एक अन्य तस्वीर में वे बप्पा की प्रतिमा के सामने पोज देती दिख रही हैं.