ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच भारत ने लिया बड़ा फैसला, अब कॉटन का इम्पोर्ट 3 महीने के लिए…

भारत सरकार ने कॉटन के ड्यूटी फ्री इम्पोर्ट को 3 महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 तक कर दिया है. सरकार ने ये फैसला अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ के बाद लिया है. अमेरिका ने भारत से आयातित वस्त्रों पर 50% टैरिफ लगा दिया है. इस वजह से भारतीय टेक्सटाइल और टेक्सटाइल उद्योग पर लागत और निर्यात प्रतिस्पर्धा का दबाव बढ़ गया है.
अमेरिका ने भारत से आने वाले उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाया है. इसका कारण भारत की ओर से रूसी तेल की खरीद और अमेरिकी उत्पादों के लिए बाजार खोलने से इनकार करने को बताया जा रहा है. भारत सरकार का मानना है कि ड्यूटी-फ्री कॉटन इम्पोर्ट से घरेलू उद्योग को कम लागत पर कच्चा माल मिलेगा. इससे अमेरिकी टैरिफ के असर को कुछ हद तक संतुलित किया जा सकेगा.
भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री
PIB की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री लगभग 350 अरब डॉलर की है और यह कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र है. इसमें 4.5 करोड़ से अधिक लोग सीधे इस सेक्टर से जुड़े हैं. 2023-24 में भारत ने 34.4 बिलियन डॉलर मूल्य का कपड़ा निर्यात किया था, लेकिन अमेरिकी टैरिफ से निर्यात को बड़ा झटका लग सकता है. हालांकि, ड्यूटी-फ्री कॉटन आयात से कपड़ा मिलों की लागत घटेगी. धागा और कपड़े सस्ते बनेंगे. भारत वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा बनाए रख पाएगा.
खबर अपडेट की जा रही है…