60% rain in Barmer, 10 tehsils waiting for good rain | बाड़मेर में 60% बारिश,10 तहसील में अच्छी…

बाड़मेर में किसान बारिश का इंतजार कर रहे है। इन दिनों तेज मेघगर्जना के साथ बारिश का मौसम बनता है। लेकिन बिन बरसे ही बादल चल जा रहे है। हालांकि बीते 24 घंटों में कुछ ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। इधर बालोतरा जिले में बीते दो दिनों से बारिश का द
.
दरअसल, जिले में अब तक 200 एमएम बारिश हुई है। जबकि औसत बारिश का आंकड़ा 385 एमएम है। ऐसे में अब तक औसत की 60 प्रतिशत बारिश हुई है। वहीं 10 तहसीलों में अब भी अच्छी बारिश का किसान इंतजार कर रहे है। धनाऊ और सेड़वा को छोड़कर अन्य इलाकों में अभी बारिश की कमी है। खेतों में बोई हुई बाजरा, ग्वार, मूंग, मोठ सहित सभी तरह की फसलें जलने के कगार पर है। अब अगर समय पर बारिश नहीं हुई तो कई गांवों में खेतों में खड़ी खरीफ की फसलें जल जाएगी।
बुधवार को बाड़मेर आधे शहर में हल्की बारिश हुई है।
गुरुवार को सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही हो रही है। सूरज व बादलों की बीच आंख मिचौली का खेल चल रहा है। हवाओं का दौर थमा हुआ है।
इस बारिश का पैटर्न बदला
इस बारिश का पैटर्न बदला हुआ है। कुछ जगह बादल बरसते है तो कई जगहों पर आज भी बारिश का इंतजार है। बुधवार को बाड़मेर पुराना शहर में बारिश नहीं हुई बल्कि चामुंडा सर्किल, रीको, सिणधरी सर्किल सहित आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी व हल्की बारिश हुई है। बालोतरा जिले में बीती रात तेज बारिश हुई है। इससे कई जगह पर सड़कें भी टूट गई है।
आज भी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जिले के कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल तापमान स्थिर रहने की संभावना है।