बिजनेस

Share Market Today: ट्रंप टेंशन से बुरी तरह टूटा बाजार, 650 अंक गिरा सेंसक्स, निवेशकों के चंद…

Share Market Today: अमेरिका के भारत पर लगाए गए 50 परसेंट के भारी-भरकम टैरिफ का असर आज शेयर बाजार पर दिखने लगा है. गुरुवार, 28 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. बीएसई सेंसेक्स 481 अंक या 0.60 परसेंट गिरकर 80,305 पर खुला, जबकि निफ्टी 127 अंक या 0.51 परसेंट लुढ़ककर 24,585 पर आ गया, जो 24,600 के लेवल के नीचे चला गया है.

निवेशकों को हुआ तगड़ा नुकसान 

सेशन के दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1 परसेंट से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. इस भारी बिकवाली के चलते निवेशकों को 4.14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. साथ ही बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सत्र के 449 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर लगभग 445 लाख करोड़ रुपये रह गया है. अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत पर लगाया गया टैरिफ दूसरे एशियाई देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा है, जो रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर पेनाल्टी के तौर पर लगाया गया है. 

फोकस में रहेंगे ये सेक्टर्स  

आज कारोबार के दौरान एक्सपोर्ट से जुड़े सेक्टर- टेक्सटाइल, ऑटो पार्ट्स, जेम्स व ज्वेलरी, इंजीनियरिंग गुड्स, सीफूड और कार्पेट फोकस में रहेंगे. निवेशकों की इस बात पर पैनी नजर रहेगी कि टैरिफ का इन पर कितना गहरा असर पड़ रहा है. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

अपनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री को कमजोर नहीं पड़ने देगा भारत, अमेरिकी टैरिफ के बीच अब फोकस में ये 40 देश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button